लखीमपुर : रात भर हाई-लो वोल्टेज से परेशान रहे उपभोक्ता, नहीं मिली लाइन मैन से मदद

लखीमपुर । खीरी में तिकुनिया बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराती जा रही है वही दूसरी तरफ व्यवस्था को दुरुस्त कराने वाले जिम्मेदारों के फोन पर जब उपभोगताओं द्वारा फोन किया जाता है तो घंटी बजती रहती लेकिन जिम्मेदार अधिकारियो के फोन रिसीव नहीं होते। जिसकी शिकायत अधिशासी अभियंता से कर कार्यवाही की मांग की गई है। तिकुनिया बगिया मोहल्ला वासियों ने बताया कि शनिवार को एक फेस में हाई और लो वोल्टेज होता रहा। रात करीब साढ़े आठ बजे उत्पन्न हुई इस समस्या को दूर कराने के लिए बिजली उपभोक्ता लाइन मैन का फोन मिलाते रहे तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।

दूसरी तरफ एक बार जे ई राजेश कुमार का फोन उठा और उन्होंने समस्या तो सुन ली परंतु उसके बाद समस्या पूरी रात दूर नहीं हुई। हाई वोल्टेज से बिजली उपकरण फूंकने का खतरा देख बिजली उपभोक्ता रात को भी बिजली विभाग के जेई राजेश कुमार का फोन मिलाते रहे परंतु रात में उनका फोन ही नहीं उठा। जिस कारण लोगों ने रात जागकर गुजारी। समस्या दूर कराने के लिए रविवार की सुबह करीब दस बजे राजेश कुमार का फोन मिलाया गया तो उनका फोन नहीं उठाया।

वहीं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन ने बताया कि बिजली विभाग के जेई द्वारा बिजली उपभोक्ताओं का फोन नहीं उठाना बहुत बडी गंभीर समस्या है। जिसकी शिकायत उन्होंने अधिशासी अभियंता भरत गौतम से फोन पर कर कार्रवाई की मांग भी की है। इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता भरत गौतम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि समस्या को जल्द से जल्द दूर कराया जाएगा। जेई द्वारा फोन न उठाए जाने की बात बताने पर उन्होंने बताया लेटर लिखकर जवाब मांगा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें