लखीमपुर: अवैध प्लाटिंग की शिकायत पर उप जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण

उचौलिया खीरी।  शुक्रवार को उप जिलाधिकारी मोहम्मदी अवनीश कुमार द्वारा उचौलिया थाने के पास सज्जन सिटी के नाम से अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग का निरीक्षण किया गया। 

अवैध प्लाटिंग की शिकायतों के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम ने अवैध प्लाटिंग पर  मौके पर बगैर अनुमति के चल रहे अवैध प्लाटिंग की जांच कर खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। ज्ञात हो कि पिछले लगभग 1 महीने से सज्जन सिटी के नाम से हो रही अवैध प्लाटिंग के कोई भी लीगल कागजात नहीं है। राजस्व अभिलेखों में उक्त जमीन संचित गर्ग के नाम से है। जिस पर बिना धारा 80 के प्लाटिंग हो रही है। 

इस संबंध में जानकारी लेने पर एसडीएम मोहम्मदी अवनीश कुमार ने बताया है कि मौके पर जाकर निरीक्षण किया प्लाटिंग कर रहे लोगों से जमीन के कागज मांगे जिस पर उन्होंने दो दिन का समय मांगा है। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।  लेखपाल को आदेश दिया है कि जमीन की निष्पक्ष रूप से पैमाइश की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें