लखीमपुर : पुलिस की मिलीभगत के चलते मादक पदार्थ हो रहा गुलजार

लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ नानक पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों मादक पदार्थ चिप्पड़ का बाजार गुलजार हो रहा है। सूत्र बताते हैं यह खेल नानक पुलिस चौकी प्रभारी गौरव सिंह के आने के बाद खुलेआम नीचे चौकी के पड़ोस में ही खेला जा रहा है। आपको बताते चलें कि लखीमपुर रोड स्थित नगर की नानक चौकी से महज चन्द कदमों की दूरी पर ही वृहद स्तर पर चिप्पड़ का व्यापार अपने चरम पर है। सब कुछ जानते हुए भी चौकी प्रभारी अंजान बने हुए हैं। चिप्पड़ के इस अवैध व्यापार में बेशुमार दौलत होने की वजह से आज यह नशे का कारोबार एक मजबूत नेटवर्क बन चुका है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन मादक पदार्थों के नानक पुलिस चौकी क्षेत्र में नवागत चौकी प्रभारी के संरक्षण में कई अड्डे बन चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि नानक चौकी प्रभारी चिप्पड़ के इन अड्डों को संचालित करने के एवज में मोटी रकम ले रहे है। फिल्हाल इस स्लो प्वाइजन रूपी नशे के धन्धे में युवा व अधेड़ों को सम्मलित कर इस अवैध व्यापार को बढ़ावा दिया जा रहा है। नशे के इस मादक पदार्थ के खेल में हजारों युवा व नौनिहाल बर्बाद हो रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें