लखीमपुर खीरी। खीरी में वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत वर्षा ऋतु में जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधरोपण के उद्देश्य से वृक्षारोपण जन अभियान-2023 के तहत शुक्रवार शाम जनपदीय नोडल अधिकारी, वरिष्ठ आईएएस, आयुक्त-वाणिज्य कर श्रीमती मिनिस्ती एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी (दक्षिण खीरी वन प्रभाग) संजय विश्वास ने बताया कि वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा जनपद को 95 लाख, 20 हज़ार, 28 पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है।
नोडल ने ली अफसरों की बैठक, परखी तैयारियां
बैठक में डीएफओ ने अभियान की रूपरेखा बताई। उन्होंने लक्ष्य क्षेत्र चयन, गड्ढा खुदाई, नर्सरी में पौधे की तैयारी पौध आपूर्ति क्रियान्वयन, नर्सरी वार उपलब्ध पौध का विवरण, वृक्षारोपण में प्रयुक्त प्रजातियां, कंट्रोल रूम एवं वार रूम की स्थापना एवं क्रियाशीलता, प्लांटेशन मॉनिटरिंग सिस्टम, आयुषवन, ग्रामवन, नंदनवन की स्थापना पर विस्तृत जानकारी दी।
नोडल ने विभागवार अफसरों से एक-एक कर पौधरोपण अभियान के संबंध में तैयारियां जानी। निर्देश दिए कि सभी अधिकारी-कर्मचारी स्वयं भी एक एक पौध जरूर लगाएं। जिला स्तरीय अधिकारी लीडरशिप लेकर सुबह से शाम तक अलर्ट रहकर पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा कराएं। अभियान में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ आमजन की सहभागिता सुनिश्चित कराएं। डीआईओएस और बीएसए को निर्देश दिए कि अभियान के दौरान बच्चों के बीच निबंध, पोस्टर, स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं कराई जाए। श्रेष्ठ बच्चों को सम्मानित किया जाए। नोडल ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि वन विभाग से समन्वय कर सफलतापूर्वक पौधरोपण कराना सुनिश्चित करें। डीपीओ को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के आवासीय परिसर में सहजन का पौध कराया जाये।
बेसिक, माध्यमिक विद्यालयों में होंगी प्रतियोगिताएं, विजेता होंगे पुरस्कृत
डीएफओ संजय विश्वाल ने बताया कि 22 जुलाई को रोपित किए जाने वाले पौधों का लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग (दक्षिण खीरी + उत्तर खीरी) 2098020, पर्यावरण 227988,ग्राम्य विकास 3536347, राजस्व 297229, पंचायतीराज 360559, औद्योगिक विकास व उद्योग 26176, नगर विकास 40531, लोक निर्माण 20266, जल शक्ति (सिंचाई विभाग) 21110, रेशम 37998, कृषि 706763, पशुपालन 14355, सहकारिता 15723, विद्युत 10994, शिक्षा विभाग :- माध्यमिक शिक्षा 21110, बेसिक शिक्षा 34620, प्रावधिक शिक्षा 9288, उच्च शिक्षा 34620, श्रम 3040, स्वास्थ्य 20266, परिवहन 2871, रक्षा 50664, उद्यान 4382244, पुलिस विभाग से 4382244 पोध रोपित किए जाएंगे। बैठक का संचालन डीएफओ संजय विश्वाल ने किया। इस अवसर पर सीडीओ अनिल कुमार सिंह, डीएफओ दक्षिणी डीएफओ उत्तरी, एडीएम संजय सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने वृक्षारोपण की तैयारियों पर जनपद स्तर पर की तैयारियों एवं उसकी समीक्षा की विस्तृत जानकारी दी। जिले में आयुष वन, ग्राम वन, नंदनवन, नवग्रह वाटिका सहित पौधरोपण के लिए किए गए विशेष प्रयासों का जिक्र किया।
अपलोड पौधरोपण की फोटो जन सहभागिता का साक्ष्य बनेगी : डीएम
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि https://upforest.gov.in, https://upfd.in/upfdmedia/secure/login/login.aspx पर क्लिक कर पौधरोपण की फोटो अपलोड करें। मोबाइल, टैबलेट और डेस्कटॉप के माध्यम से भी फोटो अपलोड करने की सुविधा है। फोटो को जियो टैग करने के लिए मोबाइल फोन का जीपीएस एनेबल करना होगा। आमजन के द्वारा अपलोड की पौधरोपण की फोटो जन सहभागिता का साक्ष्य बनेगी।
पौधरोपण अभियान में शामिल होंगे प्रभारी मंत्री
शनिवार को जनपद में आयोजित वृक्षारोपण जन अभियान-2023 में जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल एवं जिले की नोडल अधिकारी आयुक्त-वाणिज्य कर श्रीमती मिनिस्ती एस, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, डीएम, एसपी, सीडीओ एवं जनसामान्य शामिल होकर ना केवल पौधरोपण करेंगे बल्कि अन्य लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित करेंगे।