लखीमपुर : गौशाला का संचालन नहीं होने से किसान परेशान

लखीमपुर खीरी विकासखंड बांकेगंज की ग्राम पंचायत ग्रांट नंबर 10 में बने गौशाला का अभी तक संचालन नहीं हुआ है जिसके कारण आवारा पशुओं की लगातार संख्या बढ़ रही है। और किसान भी इन पशुओं से काफी परेशान है। लखीमपुर खीरी के क्षेत्र ब्लॉक बांकेगंज में सौ पशु क्षमता का गोशाला बनकर तैयार है, लेकिन उसे चालू नहीं किया जा रहा है। निराश्रित पशु किसानों के खेतों को बर्बाद कर रहे हैं। वहीं विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि गोशाला में अभी बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं हुई है।

इसलिए उसमें अभी पशु नहीं रखे जा सकते। वही किसानों का कहना की दिन रात खेतों की रखवाली करते हे फिर भी हमारी फसल नहीं बचती है। इतना ही नहीं खेतों में लगाई हुई फसल से लागत भी नहीं वसूल होती है। किसानों का कहना है कि कई बार गौशाला को शुरू कराने के लिए कहा पर अधिकारियों ने कहा कुछ दिनों के बाद शुरू हो जाएगा धीरे-धीरे इतने दिन हो गए लेकिन अभी तक गोशालें का संचालन शुरू नहीं किया गया।

जिम्मेदारो की उदासीनता के चलते अभी तक नहीं हुआ गौशाला का संचालन

वर्जन
ग्राम सचिव अनुज कुमार वर्मा ने बताया कि गौशाला पूरी तरह से बनकर तैयार है। विद्युत कनेक्शन रह गया है जिसके कारण गोशाले का संचालन रुका हुआ है। विद्युत कनेक्शन के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है जैसे ही कनेक्शन की कर दिया जाएगा गौशाले का संचालन लगभग 10 दिनों में हो जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें