लखीमपुर : हरे भरे पेड़ों पर चल रहा बेखौफ लकड़ कट्टों का आरा

लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत इन दिनों लकड़ी का अवैध कटान जोरों पर है। लकड़ कट्टे बिना किसी परमिट के दिनदहाड़े अपनी मर्जी से हरे भरे पेड़ों को काट रहे हैं इसके बावजूद जिम्मेदार लोग सब कुछ जान कर भी लकड़ कट्टों पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं । बता दे लगभग 15 दिनों पहले बड़ुआ फार्म के नजदीक शारदा नहर की बंग पर लकड़ कट्टों ने लगभग 50 साल पुराना विशालकाय शीशम का हरा भरा पेड़ काट डाला था । जिसकी सूचना नहर विभाग के जेई सत्येंद्र वर्मा ने उचौलिया थाने में दी थी लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। सोमवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुदबुदियापुर में ठेकेदार ने गूलर के दो हरे भरे पेड़ काट डाले

वर्जन

मामले से संबंधित जानकारी वनरक्षक राजेश से ली गई तो उन्होंने बताया मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है पता करके आधे घंटे बाद बताता हूं जिसके बाद उन्होंने फोन रिसीव नहीं हुआ।

Back to top button