लखीमपुर : श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर मना स्थापना दिवस

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

निघासन-खीरी। नगर पंचायत के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन बद्री प्रसाद मौर्य व ईओ दिनेश शुक्ला ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया।

नगर पंचायत अध्यक्ष बद्री प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में बताया कि जिस प्रकार जनता ने हम पर अपना भरोसा जताया है उसी तरह हमारा भी भरसक प्रयास हैं कि हम भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें। कार्यक्रम में पहुंचे एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि पूरे जिले में यह नगर पंचायत विकास की अग्रसर है। आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग पर एसडीएम ने बताया कि कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जल्द ही नगर पंचायत वासियों को निजात मिलेगी।

ईओ दिनेश शुक्ला ने बताया कि नगर पंचायत के विकास के लिए कई योजनाएं वर्तमान में चल रही हैं और शासन द्वारा नगर पंचायत वासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए दो करोड़ रुपए आने वाला है। कस्बा निवासी अशोक चौधरी ने जल निकासी की समस्या का समाधान करने की मांग रखी जिस पर ईओ ने जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही। सभा का संचालन संगम लाल मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सिंगाही के पूर्व चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्रा, दया शंकर मौर्य,बनवारी लाल यादव, मनोज श्रीवास्तव, एडवोकेट वीरेंद्र सिंह भदौरिया, तरसेम सिंह, रामे पांडेय सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें