लखीमपुर : भोलेनाथ के जयकारों के संग निकाली गई चतुर्थ कांवड़ पद यात्रा

लखीमपुर खीरी में सिंगाही चतुर्थ कांवड़ पद यात्रा क़स्बे के वार्ड नं बारह हनुमान मंदिर से निकाली गई। शिवभक्तों के भोलेनाथ के जयकारों से नगर का माहौल भक्तिमय हो गया। कांवड़ यात्रा में नगरवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कस्बे से एक सौ चालीस लोगों की चतुर्थ विशाल कांवर यात्रा छोटी काशी गोला के लिए रवाना हुई। नगर के चेयरमैन मोहम्मद क़य्यूम व कमेटी के सरंक्षक शिशिर गुप्ता (बबलू) ने हनुमान मंदिर में विधि-विधान से पूजन कर व कमेटी और सम्भ्रांत लोगो अंग वेलकम बेच लगाकर कर कांवड़ यात्रा की शुरुआत कराई।

कांवरियों का जत्था जुलूस की शक्ल में पूरे नगर से होते हुए गुजरा, जिसमें शामिल बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चे व महिलाएं डीजे की धुन पर थिरकते रहे। इस दौरान पूरा नगर हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान होता रहा। पूर्व सभासद शिशिर गुप्ता ने बताया कि सभी कांवरिया बंधु सरजू नदी से जल भरकर पाँव पैदल छोटी काशी गोला जायेंगे। इस दौरान पूर्व चेयरमैन उत्तम मिश्रा, प्रदीप पुरवार, सभासद रामनरेश गुप्ता, उमाकांत कटियार, जोगेंद्र शाक्य, संजीव गुप्ता पंकज मिश्रा, सहित सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिंगाही थानाध्यक्ष शिवाजी दूबे अपने दल बल के साथ यात्रा के दौरान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें