लखीमपुर : विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं ने निकाली नारी सुरक्षा जागरूकता रैली

गोला गोकर्णनाथ खीरी। मिशन शक्ति नारी सुरक्षा अभियान को लेकर गोला नगर में सेंट जॉन्स स्कूल समेत अनेक विद्यालयों के छात्राओं द्वारा प्रतिभाग कर नारी सुरक्षा व नारी को मजबूत बनाने के लिए जागरूकता फैलाने को लेकर जागरूकता रैली आयोजित की गई। सरकार की मंशा के अनुरूप नारी शक्ति करण को लेकर जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में गोला पुलिस के नेतृत्व में नगर के सभी विद्यालयों के छात्राओ ने आयोजित रैली में प्रतिभाग किया।

रैली की शुरुआत कोतवाली गोला गोकर्णनाथ परिसर से शुरू होकर मोहम्मदी रोड स्थित बाईपास से विकास चौराहा होते हुए सदर चौराहा से नानक चौकी होते हुए सिनेमा चौराहा से पुनः कोतवाली परिसर पहुंची। रैली में सर्वप्रथम गोला पुलिस की महिला पुलिसकर्मी रही जिसके बाद एक-एक करके मौजूद सभी विद्यालय की छात्राएं द्वारा नारी शक्ति से संबंधित झंडा, फ्लेक्स इत्यादि लेकर ऊंचे स्वर में नारे लगाते हुए नगर से रैली निकाली गई।

इस बीच जगह-जगह छात्रों के स्वागत के लिए नगर पालिका गोला गोकर्णनाथ के अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू द्वारा छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए पुष्पार्जन कर फल व जल की व्यवस्था कराई गई। सुरक्षा की दृष्टिगत रैली के बीच-बीच में तमाम पुलिस कर्मी भी साथ में चलते रहे।

नगर के सेंट जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, सरस्वती विद्या निकेतन, कृषक समाज इंटर कॉलेज इत्यादि विद्यालयों की छात्राएं मौजूद रही। इस मौके पर गोला एसडीएम रत्नाकर मिश्रा समेत, गोला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नानक चौकी प्रभारी गौरव सिंह, अलीगंज चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह, कस्बा इंचार्ज सिद्धांत पवार व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें