लखीमपुर : पैसों के लालच में पड़कर दामाद ने की थी साली और सास की हत्या

लखीमपुर खीरी। खीरी के थाना हैदराबाद क्षेत्र अंतर्ग देवीपुर 2 मई 2023 मे हुई हत्या की घटना के सम्बन्ध में थाना हैदराबाद पर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनवारण हेतु क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों द्वारा सुरागरसी/पतारसी व ह्युमन इंटीलीजेन्स की मदद से जाँच करने पर घटना में मृतका के दामाद व मृतका की पुत्री का नाम प्रकाश में आया था, जिसके आधार पर मृतका के दामाद सुरेन्द्र पाल व उसकी पत्नी सुरसती उर्फ सरला को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त सुरेन्द्र पाल द्वारा अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया गया कि सुरेन्द्र पाल अपनी सास सरस्वती जिसके नाम कुल 09 बीघा जमीन थी पिछले लगभग 15 वर्षो से कुल 03 बार मे अब तक साढे सात बीगा जमीन को अपनी सास से बिक्री कराकर सारे पैसें खुद ले लिया तथा अपनी सास व विकलांग साली पूनम को लगभग 12 वर्ष से अपने घर पर ही रख रहा था।

पति व पत्नी खून लगे कपड़े के साथ गिरफ्तार

अभियुक्त सुरेन्द्र एक शातिर किस्म का व्यक्ति है जिसने अपनी पत्नी सुरसुता को पाँच समूहों मे सदस्य बनवाया था तथा समूहों से पैसे लिया करता था तथा अन्य लोगो के समूहों के खातो से भी यह पैसा निकलवाता था। सूमहो की किस्तें जमा नही कर पा रहा था, जिसके कारण कुल लगभग 1,50,000/- रुपये का इसके ऊपर कर्जा था जो वापस नही कर पा रहा था इसके पास पैसे का बहुत अभाव था अपनी सास पर दबाव बनाकर ससुराल मे सास के नाम बची डेढ बीघा जमीन की बिक्री कराकर समूह के पैसों की किस्त चुकाना चाहता था।

आये दिन इसकी सास इसे बुरा भला कहती थी व ताना मारती थी इन बातो से तंग आकर अन्य कोई किस्त चुकाने का जरिये न जान पूर्व नियोजित योजना के तहत दिनांक 02.05.2023 को दिन मे लगभग 11 व 12 बजे के मध्य मे जब इसकी पत्नी व सास घर से बाहर गयी थी तो सर्वप्रथम इसने अपनी साली पूनम को कुल्हाडी से सिर पर वार करके कमरे के अन्दर हत्या कर दी थी, जिसके 10-15 मिनट बाद जब इसकी पत्नी व सास बाहर से अन्दर आये तब इसने सास को कमरे मे अन्दर ले जाकर गंडासे से वार कर हत्या कर दी एवं इसके पश्चात अभियुक्त ने अपने कपड़े अपनी पत्नी के साथ मिलकर रक्त को धुलने का प्रयास किया।

कपड़े बदलकर अपनी पकौड़ी व चाट की दुकान ग्राम प्रसादपुर में समय करीब 12 बजे चला गया जहां से पुनः वापस आकर लोगों को गुमराह कर घटना की सूचना 112 कंट्रोल रुम को दिया था। पुलिस द्वारा अभियुक्त सुरेन्द्र पाल व उसकी पत्नी सुरसती उर्फ सरला की निशानदेही पर खून के छींटे लगे हुए पैन्ट-शर्ट को बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के सफल अनावरण में हे0का0 अरुन रावत के विशेष योगदान के संबंध में उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें