लखीमपुर : दीपावली की उत्सव पर महंगाई की मार, शांत पड़ा बाजार

लखीमपुर खीरी। बिजुआ मेंरोशनी के पर्व दीपावली में अब सिर्फ कुछ दिनों का समय बचा है। बावजूद इसके बाजार में रौनक नहीं हैं। दुकानदार दीपावली पर बंपर सेल की उम्मीद कर रहे है। धनतेरस को लेकर बाजारों में बर्तन वाहनों के शो रूम, सजावटी सामान, मिठाई की दुकान, कपड़ों की दुकान, ज्वेलरी की दुकान से लेकर मिट्टी के दीये खिलौने आदि के दुकान सज गए हैं। लेकिन बाजार में सन्नाटा छाया है।

कस्बे के पड़रिया तुला, बिजुआ में सजावटी सामान बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि वे सीजन और फेस्टिवल के हिसाब से बिजनेस करते हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस साल मार्केट में खरीदार नहीं आ रहे थे। बाजार में भीड़ तो है, मगर उस हिसाब से सेल नहीं हैं। दीपावली निकल गई और सामान नहीं बिका, तो फिर सालभर इंतजार करना पड़ेगा। कुछ वर्ष पहले कोरोना संक्रमण और लाकडाउन ने आमदनी पर रोक लगाई, अब महंगाई का संक्रमण मुंह व पाकेट पर रोक लगा रहा है।

दुकानदारों ने बताया कि इस बार सजावट के लिए बाजार में कुछ खास नया आइटम नहीं आया है। दरवाजे पर लगाने वाली बनावटी फूलों की झालर पिछले साल जो 100 रुपये में उपलब्ध थी, वही इस साल 200 रुपये में मिल रही है। आर्टिफिशियल फ्लावर बंच (बनावटी फूलों का गुलदस्ता) की कीमत भी 150 से बढ़कर 200-250 तक पहुंच गई है। लाइटिंग पॉपके आइटम के दामों में भी इजाफा हुआ है। एलईडी लाइट पिछले साल 250 में रुपये उपलब्ध थे। इस साल वो 320 रुपये में मिल रहा है। कैंडल लाइट पिछले साल 200 रुपये में इस साल 300 रुपये में मिल रहा है।

घरेलू साज-सज्जा की सामान के दामों में भी इजाफा हुआ है

बंदनवार, मोमबत्ती, चाइनीज कैंडल, शुभ दीपावली बैनर, फ्लोटिग कैंडल, सेंटेड कैंडल, लक्ष्मीजी के पदचिन्ह, दीवारों और छतों की लटकन, फैंसी पर्दे आदि के कीमत में उछाल आया है। दुकानदार ने बताया कि पिछले साल मोमबत्ती 50 रुपये में 50 पीस बेचते थे। इस बार इसका रेट 70 रुपये में 30 पीस हो गया है। ग्राहक छह पैकेट की जरूरत पर तीन पैकेट की ही खरीदारी कर रहे हैं। हर आइटम पर 30 से 40 प्रतिशत का रेट बढ़ गया है। बंदनवार 150 से 1200 रुपये प्रति पीस, फैंसी कैंडल 20 से 500 रुपये प्रति पीस, दीये 8 से 25 रुपये प्रति पीस, लटकन 150 से 1000 रुपये प्रति पीस, लक्ष्मी के चरण 10 से 150 रुपये प्रति पीस, फैंसी पर्दे 350 से 400 रुपये प्रति पीस, शुभ दीपावली बैनर 40 से 250 रुपये प्रति पीस बिक रहा है।

दीपावली को लेकर बाजारों में सजी दुकानें

दीपावली को लेकर मिट्टी के दीपकों, बर्तनों व घर की सजावट के लिए कृत्रिम फूलों की लडियों, तोरण और इलेक्ट्रानिक आइटम में झालर आदि की दुकाने सज गई है। मिठाई की दुकानें भी सजी दिख रही है। सोना, चांदी की दुकानदारों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस बार कई तरह की उपहार योजना चला रहे हैं। दीपावली से पहले ज्वेलरी दुकानों में सोने के कंगन, हार, चैन, झुमका, अंगूठी सहित विभिन्न वेरायटी के आभूषण उपलब्ध हैं। इसी तरह चांदी के सिक्कों के अलावा पायल, बिछिया, लक्ष्मी गणेश प्रतिमा, श्रीयंत्र वेरायटी हालमार्क के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा चांदी में लक्ष्मी गणेश प्रतिमा की भी मांग है। दूसरी ओर इलेक्ट्रानिक की दुकानों पर टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी, डीवीडी, मिक्सर ग्राइंडर आदि उपलब्ध हैं। वहीं आटोमोबाइल, कम्प्यूटर, मोबाइल आदि के दुकानें सजी है।

आटोमोबाइल पर भी दिख रहा है महंगाई की मार

डीएस मोटर्स एजेंसी के मालिक राम जीत सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष धनतेरस में बिक्री ठंडी पड़ रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार धनतेरस में ऐसी स्थिति नहीं देखी जा रही है। धनतेरस पर गाड़ियों की बुकिग बहुत कम हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें