लखीमपुर : पीएम कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग के संग खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आगाज

लखीमपुर खीरी। कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर में गुरुवार को खरीफ उत्पादकता गोष्ठी व किसान मेले का भव्य आयोजन हुआ। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने विधायक योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ दीप जलाकर गोष्ठी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं संचालन उप कृषि निदेशक अरविंद मोहन मिश्रा ने किया।

विश्व में “श्री अन्न” का केंद्र बना भारत वर्ष : केंद्रीय मंत्री

कार्यक्रम की शुरुआत में एलईडी स्क्रीन के जरिए जनप्रतिनिधियों, अफसरों ने बड़ी संख्या में किसानों संग राजस्थान के सीकर जिले में आयोजित पीएम के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग एवं प्रधानमंत्री के उद्बोधन को देखा,सुना। पीएम नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों का राष्ट्र को समर्पण किया। यूरिया गोल्ड-सल्फर कोटेड यूरिया का शुभारम्भ, पीएम किसान की 14वी किश्त के रूप में 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में रु 17,500 करोड़ से अधिक की राशि का हस्तांतरण किया।

दीपावली से पहले आयेगी नई सहकारिता नीति : टेनी

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ने कहा कि भारत किसानों का देश है। आज का दिन किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण और खास है। आज भारत मिलेट ईयर मना रहा है। देश विश्व में श्री अन्न का केंद्र बना है। सरकार क्लीन प्लांट पर रिसर्च करा रही है, किसानों को आने वाले वक्त में बिना बीमारी वाला पौध व बीज उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि फसल को कोई बीमारी न लगे। सरकार ने वर्ष 2019 में देश में सहकारिता मंत्रालय का सृजन किया। सहकारी समितियों को संगठित, मजबूत करने व किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही। आने वाले तीन वर्षों में हर गांव प्राथमिक सहकारी समिति से जुड़ेंगे। भंडारण का काम भी सहकारी समितियां करेंगी। दीपावली से पहले नई सहकारिता नीति लाएगी।

सहकारी समितियों को संगठित, मजबूत करने, किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही सरकार : टेनी

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की बेहतरी और खुशहाली के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही। कृषि बजट को लगातार बढ़ाया जा रहा है। एग्रीकल्चर इंफ्रा विकसित करने के लिए एक लाख करोड़, 20 लाख करोड़ कृषि क्षेत्र में ऋण के लिए उपलब्ध कराया। कृषि क्षेत्र में डिजिटलाइजेशन के जरिए मंडियों को बड़े पैमाने पर जोड़ा। एफपीओ के जरिए किसानों को समृद्ध बनाने पर काम किया। सरकार किसानों को उत्तम बीज, उर्वरक, कम ब्याज पर ऋण एवं बाजार उपलब्ध कराने के साथ उनके जीवन स्तर में सुधार लाने एवं आर्थिक उन्नति के लिए संकल्पित होकर काम कर रही।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने किसानों के लिए संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास कर रही है। लेकिन इसके लिए किसानों को भी तकनीकी खेती अपनानी होगी। जिससे कि खेतों में उपज बेहतर हो और उसका लाभ सीधे किसान को मिले।

खीरी के 4.31 लाख किसानों को मिली खुशखबरी! खाते में आया 14वीं किस्त का पैसा

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने मौजूद किसानों से अपील की कि सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठाए। वैज्ञानिक विधि से खेती करें ताकि उन्हें भरपूर उपज प्राप्त हो सके। वक्ताओं ने किसानों को सलाह दी कि सहफसली खेती के साथ-साथ कृषि आधारित व्यवसाय को भी अपनाए। कृषि एवं उससे जुड़े अन्य विभागों के अफसरों एवं विशेषज्ञों ने खरीफ उत्पादकता के संबंध में व्यावहारिक और तकनीकी जानकारी दी।

पीएम किसान : खीरी के 4.31 लाख किसानों को मिली खुशखबरी! खाते में आया 14वीं किस्त का पैसा

गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्‍थान के सीकर में आयोजित एक समारोह में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्‍त जारी की। डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्रा ने बताया कि जनपद खीरी के चार लाख 31 हजार 512 किसानों के खातों में 86 करोड़ 30 लाख 24 हजार की किस्त भेजी गई।

इनकी रही मोजूदगी : ब्लाक प्रमुख मोहम्मदी महेंद्र बाजपेई, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, जीतेंद्र त्रिपाठी जीतू, एआर सीएस पीके शुक्ला, ईई विद्युत शैलेंद्र यादव, जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी, डीएचओ मृत्युंजय कुमार, नलकूप प्राजुल कुमार सिंह, एसडीओ एजी निखिल देव तिवारी, पीपीओ सत्येंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें