लखीमपुर-खीरी; शराब माफिया के कुनबे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के रंगीला नगर में अपमिश्रित कर बनाई जा रही अंग्रेजी शराब बरामद होने के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने शराब माफिया अतुल जायसवाल के कुनबे के खिलाफ अपमिश्रित शराब बनाने समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

नकली अपमिश्रित अंग्रेजी शराब व बारकोड आदि बरामद होने का मामला

सदर कोतवाली की रामापुर चौकी पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने शहर से सटे गांव रंगीला नगर निवासी अतुल कुमार जायसवाल के घर पर छापा मारा था। इस दौरान टीम ने विभिन्न ब्रांड की खाली बोतले, पौवा, 900 ग्राम यूरिया खाद, पास में ही तीन सिरिंज, एक कटर, 265 नकली बारकोड आदि सामान बरामद किया था।

सदर कोतवाली पुलिस ने आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक अवधेश कुमार की तहरीर पर अतुल कुमार जायसवाल, उसकी पत्नी सीमा जायसवाल, पुत्र हर्ष जायसवाल और पुत्री रक्षा जायसवाल के खिलाफ अपमिश्रित शराब बनाने, धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापा मार रही है, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। रंगीला नगर में करीब तीन साल पहले भी नकली शराब का जखीरा बरामद हुआ था। यहां हरियाणा की बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब, नकली बार कोड, ढक्कन, खाली शीशियां आदि बरामद हुई थीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें