लखीमपुर खीरी : तेज बुखार से 17 वर्षीय बच्ची की गई जान, जिम्मेदार मौन

बिजुआ खीरी। जहाँ एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ सफाई को लेकर सख्ती की है, वहीं दूसरी तरफ अधिकारी व कर्मचारी केवल खानापूर्ति कर आपना काम चला रहे हैं। न ही कहीं कोई छिड़काव करवाया जा रहा है और न ही धरातल पर कहीं सफाई देखने को मिल रही है। केवल खानापूर्ति ही हो रही है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है।

ऐसा ही एक मामला विकास खण्ड बिजुआ के कस्बा बिजुआ से सामने आया। परिजन बताते है तेज बुखार व डेंगू के कारण 17 वर्षीय लड़की की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजुआ निवासी राम किशोर प्रजापति की पुत्री ईशा प्रजापति उम्र करीब 17 वर्ष की तेज बुखार से मौत हो गई,बताते हैं ईशा कक्षा 11 की छात्रा थी जो पढ़ाई में भी बहुत तेज थी।

परिजनों ने बताया शनिवार को ईशा को तेज बुखार आया था जिसे लेकर हम लोग बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए जहाँ बुखार कन्ट्रोल न होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में रविवार को डाक्टर ने देखा लड़की की हालत गंभीर हो रही है कोई भी सुधार न होने के कारण लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया ईशा की प्लेटलेट बराबर डाउन हो रही थी। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ईशा को खून की उल्टी हुई और उसकी मौत हो गई, अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

वर्जन : सुभाष वर्मा सीएससी प्रभारी बिजुआ

शनिवार को ईशा के परिजन ईशा को अस्पताल लेकर आए थे, हालत सिरियस थी प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था यहां पर जांच नहीं हुई है इसलिए हम किलियर नही कह सकते की डेंगू से ही बच्ची की मौत हुई है ,रिपोर्ट देखने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा उक्त बच्ची की मौत किस बीमारी के चलते हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें