लखीमपुर खीरी : चेयर पर्सन और सभासदों के बीच भ्रष्टाचार सहित कई आरोपो को लेकर छिड़ी जंग

मैलानी खीरी। नगर पंचायत मैलानी की चेयर पर्सन और सभासदों के बीच भ्रष्टाचार सहित कई आरोपो को लेकर छिड़ी जंग अब भयानक रूप लेने लगी है एवं नगर पंचायत के भ्रष्टाचार में लिप्त नए नए मुद्दे बाहर आने लगे हैं,सभासदों का आरोप है कि जल संस्थान में बने कमरों में नियम विरुद्ध कर्मचारियों को रहने दिया जाता है और साथ में पानी के भरे टैंकरों को सरकारी शुल्क की रसीद काटे बिना व सुविधा शुल्क लेकर आम लोगों को दे दिया जाता है,बिना टेंडर उठने से कई माह पूर्व कस्बे मे विकास कार्यों को करा दिया जाता है बाद मे फर्जी तरीके से घालमेल कर पेमेंट निकाल लिया लिया जाता है।

नगर पंचायत कार्यालय में स्थाई लिपिक ना होने की स्थिति में ठेका कर्मियों से लिपिक का कार्य कराने से गोपनीयता भंग होने,मनमाने ढंग से कार्य कराकर भुगतान करने,बिना टेंडर ठेका कर्मी लगाने एवं उन्हें हटाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार के दिन नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया था वहीं शुक्रवार के दिन नगर पंचायत अध्यक्ष सत्यवती द्वारा बैठक बहिष्कार करने वाले सभासदों के विरुद्ध थाना मैलानी में उनके साथ अभद्र व्यवहार एवं दबाव बनाकर पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए एक तहरीर थाने में दी गई थी।सभासदों ने शनिवार के दिन चेयरपर्सन द्वारा थाने में दी गई तहरीर के संबंध में एक बैठक की एवं जिलाधिकारी खीरी से एक 5 सदस्यीय टीम गठित कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी,सभासदों द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में चेयरपर्सन सत्यवती पर पहले भी सभासदों के विरुद्ध झूठी तहरीर देकर उन लोगों पर बेवजह दबाव बनाने का भी हवाला दिया था। मंगलवार को उक्त सभासदों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओ की शिकायत दर्ज कर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी।

सभासदों के चेयर पर्सन विरोधी गुट से अलग नगर पंचायत के एक सभासद ने नाम न छापने की शर्त पर बताया था कि नगर पंचायत में कमीशन का मोटा खेल हो रहा है एवं सभासदों द्वारा पूर्व की भांति मिल रहे तीन पर्सेंट कमीशन को और अधिक बढ़ाए जाने की मांग की जाती रही है जिसके चलते चेयर पर्सन एवं सभासदों में जंग छिड़ी हुई है और मामला जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंच गया है।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर अलग-अलग शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से सभासद योगेश संखवार,युसूफ अंसारी,संदीप कुमार राज,अचला शर्मा,शबाना परवीन,अमन साह,कौशल्या देवी,किरण देवी,भूपेंद्र गुप्ता रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें