लखीमपुर खीरी : नशे की हालत में हुआ हादसा ,एक गंभीर रूप से घायल

लखीमपुर खीरी /बिजुआ खीरी। थाना भीरा क्षेत्र के ग्राम इटकुटी में तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे टेलर के खोखे की दुकान में जा घुसी। टेलर की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो टेलर अपनी दुकान से मशीन समेत 20 फीट दूर जाकर गिरा जिससे उसकी टांगे व हाथ टूट गए और भी गंभीर चोटे आई है वही दो अन्य लोग मौजूद थे उनको भी हल्की चोटे आई है।

मिली जानकारी अनुसार घनश्याम पुत्र स्वामी दयाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी शंकर पुर जो की इटकुटी में रोड के किनारे लकड़ी का खोखा रखकर कपड़ा सिलाई (टेलर) का कार्य करके अपने परिवार की जीविका चलाते हैं। मंगलवार को करीब तीन बजे एक तेज रफ्तार कार खोखे में घुसी जिससे घनश्याम को गंभीर चोटे आई उसके बाद इंजन मिस्त्री पतारे पुत्र बांकेलाल निवासी डिमरौल के खोखे में घुसी। गनीमत रही उस खोखे में कोई नही था दोनो खोखे टूटकर चकनाचूर हो गए।

बताते हैं फोर व्हीलर तेज रफ्तार गाड़ी पंजाब की है जो भीरा की तरफ से आ रहे थे जो की मूशेपुर अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। अचानक ही फोर व्हीलर रोड के किनारे रखे टेलर के खोखे में घुस गई। प्रत्यक्षदर्शी बताते है गाड़ी में सवार दोनो सरदार नशे में थे इसी कारण ये हादसा हो गया।सूचना पर पहुंची भीरा पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया और गाड़ी वालों को अपनी हिरासत में ले लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें