लखीमपुर खीरी : एआरटीओ ने दिलाया सड़क सुरक्षा का संकल्प, किया जागरूक

लखीमपुर खीरी। मुख्य सचिव, उप्र शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में 31 दिसंबर तक द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा। शनिवार को पखवाड़ा के द्वितीय दिवस परिवहन कार्यालय के रोड़ सेफटी अवेयरनेस हाल में जनपद के सभी वस, ट्रक,ऑटो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं यूनियन के पदाधिकारियों संग सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। 

कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 250 जन-मानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी उपलब्ध कराई तथा पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आलोक कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में सम्भागीय निरीक्षक(प्राविधिक) पंकज तथा कार्यालय के समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में एआरटीओ आलोक कुमार ने उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनेंगे। तेज रफतार से वाहन नहीं चलायेंगे। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। गलत दिशा में वाहन नही चलायेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नही चलायेंगे ।

सडक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यालय में स्थापित एलईडी पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित वीडियो क्लिप एवं डायलॉग द्वारा कार्यालय में आने वाले आवेदकों/वाहन स्वामियों को सड़क सुरक्षा के नियमों एवं होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें