लखीमपुर खीरी : संदिग्ध अवस्था में मिले युवक व युवती के रक्त रंजित शव, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी। मितौली थाना क्षेत्र मुख्यालय स्थित राजा लोन सिंह गढ़ी पर सुबह 10:00 बजे एक युवक एवं एक युवती की हत्या या आत्महत्या होने की सूचना पर मितौली थाना मुख्यालय पर सनसनी फैल गई। आनन फानन मे थाना प्रभारी मितौली राजू राव एवं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लेते हुए तत्काल प्रभाव से उच्च अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराया। मृत युवक तथा युवती का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। घटनास्थल के अनुसार मृत युवक और मृत युवती दोनों के शरीर पर गोली के निशान बने हुए थे वहीं पर एक 315 बोर तमंचा तथा एक खोखा कारतूस भी पड़ा हुआ पाया गया। मृत  युवक की जेब में दो जिंदा कारतूस तथा आधार कार्ड जिसमें रामेंद्र पुत्र कल्लू नाम लिखा हुआ पाया गया।

लड़की की उम्र लगभग 22 वर्ष उमा पुत्री सतपाल निवासी मुरादपुर बताया जाता है। लड़की सोनम हॉस्पिटल में ए  एन एम के पद पर कार्य करती थी। परिजनों का कथन है कि सुबह 8:50 पर वह घर से निकली थी। लड़के के परिजनों का कथन है लड़का लखनऊ में पढ़ता था पुलिस में फॉर्म भी डाला था जिसकी परीक्षा भी होनी थी। घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा तथा पुलिस उपाधीक्षक मितौली शमशेर बहादुर सिंह द्वारा किया गया। फॉरेंसिक जांच टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल पर पड़े हुए 315 बोर् तमंचा अपने कब्जे में लेकर उसके अंदर एक कारतूस खोखा भी प्राप्त हुआ। मितौली पुलिस द्वारा हत्या या आत्महत्या के बीच गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत हत्या या आत्महत्या का पर्दाफाश हो जाएगा।

वर्जन —

मामले से संबंधित पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि फोरेंसिक टीम जांच कर रही है, प्रथम दृष्टया युवक द्वारा युवती को गोली मार कर आत्महत्या लग रहा है। पूरी जानकारी जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। फिलहाल किसी भी पक्ष से कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें