लखीमपुर खीरी : जेई और लाइन मैन पर केस हुआ दर्ज, आरोपी फरार

दोपहर तक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे परिजन, नहीं किया अंतिम संस्कार
सीओ व एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद शाम को किया गया अंतिम संस्कार

पलियाकलां-खीरी।
आरोपी जेई और साथी कर्मचारी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन सोमवार दोपहर तक खड़े रहे और उन्होंने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया। सूचना पर भाजपा विधायक रोमी साहनी भी मौके पर जा पहुंचे और परिजनों को समझाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। दोपहर बाद एसडीएम और सीओ के लिखित आश्वासन के बाद परिजन माने और शव का अंतिम संस्कार किया। बता दें कि पलिया शहर के बिजली विभाग के हाइडिल कॉलोनी में रहने वाला लाइनमैन गोकुल प्रसाद गोला के पास अलीगंज में तैनात था। वह अपनी तैनाती वापस पलिया सर्किल में कराने के लिए अफसरों के पास दौड़ रहा था। इस बीच शनिवार की रात गोकुल प्रसाद ने हाइडिल परिसर में ही अपने ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह कर लिया। लखनऊ में इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।

गोकुल प्रसाद की मौत के बाद उसका एक वीडियो सामने आया जिसमें वह अवर अभियंता नागेंद्र सहित एक अन्य पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अनुचित मांग किए जाने का आरोप लगा रहा था। गोकुल प्रसाद ने मरने से पहले बयान दिया कि उसके आत्मदाह के पीछे अवर अभियंता और उसका एक करीबी शामिल है। गोकुल प्रसाद ने जेई पर उसकी पत्नी पर गलत नजर रखने का आरोप भी लगाया। लाइनमैन की मौत के बाद उसकी पत्नी राजकुमारी ने रविवार की रात पुलिस को तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने अवर अभियंता नागेंद्र कुमार और लाइनमैन जगत पाल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार की दोपहर तक परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने तक अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। अधिशासी अभियंता ने पीड़ित परिवार से मिलकर विभागीय जांच और नौकरी का आश्वासन दिया।

सूचना पर भाजपा विधायक रोमी सहानी भी मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। एसडीएम डा. अमरेश कुमार व सीओ संजय नाथ तिवारी भी मृतक के घर पहुंचे और उन्हें समझाते हुए शव का अंतिम संस्कार किए जाने की बात कही। लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे। बाद में अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद मृतक के परिजन माने और शव का अंतिम संस्कार किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें