लखीमपुर खीरी : सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने निरीक्षण कर लिया चिकित्सालय की व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा

लखीमपुर खीरी। 200 शैय्या चिकित्सालय मोतीपुर ओयल को शक्ति भवन से 24 घंटे लाइट की स्वीकृति मिल गई है, इसके लिए अलग से फीडर बना है और वर्तमान समय में सप्लाई भी चालू है। सांसद निधि से 20 फीट रोड का निर्माण भी शुरू होने वाला है। इसी के साथ जल्द ही जिला पुरुष चिकित्सालय को शिफ्ट करने के लिए तैयारियों का जायजा मंगलवार को सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने लिया। इस दौरान उनके साथ सीएमएस डॉ. एसी श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

200 शैय्या चिकित्सालय मोतीपुर ओयल के अधीक्षक डॉ. एसी श्रीवास्तव ने बताया कि सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर द्वारा अस्पताल का भौतिक व स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी मंत्री लखनऊ मंडल सुरेश खन्ना के दौरे व जिला चिकित्सालय की शिफ्टिंग को लेकर सारी सेवाओं के लिए निर्धारित किए गए कमरों का निरीक्षण भी किया है। यह पूरा अस्पताल एनएबीएच (नेशनल एक्रेडेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल) के मानकों के आधार पर बना है जो एक गुणवत्ता का राष्ट्रीय मानक है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि अस्पताल को शक्ति भवन से 24 घंटे लाइट की स्वीकृति मिल गई है अलग से फीडर बनाया गया है और अभी वर्तमान समय में 24 घंटे सप्लाई चालू है। दो स्टैंडबाई जनरेटर भी चालू है। इसी के साथ लिंक रोड से अस्पताल तक जाने वाली 220 मीटर कच्ची रोड का निर्माण सांसद निधि से जल्द ही शुरू होने वाला है। यह रोड 20 फिट की बनाई जाएगी। वहीं मुख्य मार्ग से अस्पताल तक 60 फीट रोड का प्रपोजल पीडब्ल्यूडी द्वारा शासन को भेजा गया है। जिसकी लागत 3.69 करोड़ है जिसके जल्द मंजूर होने की पूरी संभावनाएं हैं।

इसके लिए उच्चाधिकारियों से बात की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों में सड़क बिजली व अन्य अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर जो भी शंकाएं हैं उन सभी का समाधान शासन की मंशा के अनुरूप किया जा रहा है। जिससे जल्द ही समस्त चिकित्सीय सेवाएं 200 शैय्या चिकित्सालय में शुरू हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें