लखीमपुर खीरी : बाहरी व्यक्तियों की धर पकड़ के लिए सीएमएस ने किया अस्पताल का भ्रमण, मरीजों से ली जानकारी

लखीमपुर खीरी। जिला चिकित्सालय में बाहरी व्यक्तियों द्वारा मरीज से अनावश्यक सुविधा शुल्क लिए जाने को लेकर वायरल हुए वीडियो के बाद सीएमएस ने जहां मामले में संलिप्त कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है तो वहीं ऐसे व्यक्तियों की धर पकड़ के लिए उन्होंने बुधवार को अस्पताल का भ्रमण किया और मरीजों से भी बात की।

सीएमएस जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ आईके रामचंदानी ने बताया कि अस्पताल परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश व उनके द्वारा मरीजों से सुविधा शुल्क लिए जाने के वीडियो वायरल हुए हैं, ऐसे वीडियो के संज्ञान में आने के तत्काल बाद ही उन्होंने सभी डॉक्टर और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कोई भी बाहरी व्यक्ति अगर उन्हें दिखाई देता है तो इसकी शिकायत वह तत्काल करें।

वहीं शिकायत के लिए मरीज पूंछताछ काउंटर पर भी किसी भी तरह अनाधिकृत लेनदेन और किसी भी व्यक्ति की शिकायत के लिए संपर्क कर सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने वीडियो वायरल मामले में ईसीजी टेक्निशियन नफीस सहित वेंटिलेटर ऑपरेटर दिलीप व स्टाफ नर्स उपेंद्र व संदीप से स्पष्टीकरण तलब किया है। अनाधिकृत रूप से अस्पताल में मरीज से वसूली करने वाले युवकों की धर पकड़ के लिए उन्होंने स्वयं बुधवार को पूरे अस्पताल परिसर में टीम के साथ भ्रमण किया।

इस दौरान उन्होंने जगह-जगह पर रुक कर मरीजों से बात की और सुविधा शुल्क लिए जाने के भी सवाल किए, जिस पर उन्हें किसी ने भी इस तरह की शिकायत नहीं बताई। साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे बाहरी व्यक्तियों पर धर पकड़ के लिए पहले भी कार्यवाही की जा चुकी है, बीते दो माह में एक-दो लोगों को पुलिस के हवाले भी किया गया है। ऐसे लोगों की पहचान के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। इसके लिए पूंछताछ काउंटर पर अनाउंसमेंट भी की जाती है।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में सुरक्षा गार्ड्स की कमी व सुरक्षा व्यवस्था की पर्याप्त व्यवस्था न होने से अराजक तत्व अपनी मनमानी करते हैं और मना करने पर वह धमकी भी देते हैं, ऐसी भी कई शिकायत स्टाफ के द्वारा उनसे की गई है।

इसके दृष्टिगत उन्होंने जब डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से बात की तो डीएम सर की ओर से बेहद सकारात्मक रवैया दिखाई दिया, उन्होंने तत्काल एसपी खीरी से बात कर अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी बनाए जाने की बात करी है और इसके लिए अस्पताल प्रशासन जगह भी तलाश रहा है। जल्द ही इस पर आगे का कार्य कर लिया जाएगा। पुलिस चौकी बनने से अराजक तत्वों की अस्पताल में आवाजाही पर लगाम लग सकेगी।

*चौकी के लिए तलाशी जाने लगी जगह*

मात्र एवं शिशु अस्पताल के अधीक्षक डॉ ऐसी श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी वार्ता जिला पुरुष चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ आईके रामचंदानी से हुई है और डीएम सर के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उन्होंने बुधवार को अस्पताल परिसर में चौकी के लिए जगह की दृष्टिगत भ्रमण किया है। कुछ जगह का चयन उनके द्वारा किया गया है। जिससे आला अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और उचित होने पर चौकी के लिए वह जगह सुनिश्चित कर दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें