लखीमपुर खीरी : डीएम से की शिकायत, सौपा ज्ञापन

मोहम्मदी खीरी। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरखेरिया जाट थाना पसगवां मे अंबेडकर पार्क के चारों तरफ लगे पंचशील पिलरो में कुछ पिलरो को बीते 13 सितंबर को गांव के कुछ लोगों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर तुड़वा देने का आरोप लगाते हुए अंबेडकर बुद्ध विहार सेवा समिति, भारत का संविधान जागरूकता मिशन, दलित पैंथर, भीम आर्मी एकता मिशन, डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल संस्थान समेत तमाम बहुजन संगठनों ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मोहम्मदी को देते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।

दिए ज्ञापन में बताया कि मोहम्मदी खीरी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरखरिया जाट थाना पसगवां तहसील मोहम्मदी खीरी के अंबेडकर पार्क गाटा संख्या 56 खा /0.202 के चारों तरफ लगे पंचशील पिलरों में कुछ पिलरों को दिनांक 13 सितम्बर को समय लगभग 2:00 बजे दोपहर ग्राम बरखारिया जाट के मुनेश्वर सिंह पुत्र रामप्रसाद सिंह व ग्राम प्रधान पति सुरेश गुप्ता के कहने पर नायब तहसीलदार मोहम्मदी हर्षित निशान्त व लेखपाल हरनाम सिंह व चौकी प्रभारी जेबीगंज विचित्र वीर व कांस्टेबल अंकित हुडडा के सहयोग से तुड़वाकर तार कटवा कर फेंकवा दिये तथा पार्क में लगा अंबेडकर बुद्ध विहार सेवा समिति का बैनर फड़वा दिया एवं अंबेडकर व भगवान बुद्ध की प्रतिमा को क्षति करने वाले थे तभी रोड से निकलने वाले काफी राहगीर व गांव के लोग समिति के लोग इकट्ठा हो गये जिन्होंने उसका विरोध किया।

विरोध करने पर विपक्षी मुनेंद्र सिंह व प्रधान पति व उसके सहयोगियों ने अंबेडकर पार्क में आने पर गोली से भूंज देने की धमकी दी जिस पर पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की और सभी विपक्षियों का सहयोग दिया।

उक्त घटना से आक्रोशित सैकड़ो लोग रामलीला मैदान में एकत्रित होकर बिना परमीशन जुलूस निकालते हुए बाबा अम्बेडकर जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए कोतवाली के सामने से निकले। पुलिस ने कई बार जुलूस को रोकने की कोशिश की किन्तु सभी अनुयायी नारे लगाते हुए उपजिलाधिकारी डॉ0 अवनीश कुमार के पास पहुँचकर डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंप दिया।

उपजिलाधिकारी ने शीघ्र जांचकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते समय मनोज कुमार भारती, राष्ट्रीय संयोजक भारतीय दलित पैंथर, एड0 प्रताप सिंह राष्ट्रीय संयोजक भारतीय संविधान जागरूकता मिशन, शिलप्रिय गौतम (नगर अध्यक्ष भीम आर्मी) रमेश चंद्र गौतम अध्यक्ष मगरेना, अरुण कुमार गौतम (संत रविदास समिति शंकरपुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें