लखीमपुर खीरी : पत्रकार व विकास विभाग की टीम के मध्य खेला गया क्रिकेट मैच

निघासन खीरी।मोतीपुर स्टेडियम में पत्रकार व विकास विभाग की टीम के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया जिसका शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी निघासन ने फीता काटाकर किया। सबसे पहले टॉस जीतकर पत्रकार एकादश ने बैटिंग करने का निर्णय लिया, जिसमे पत्रकार एकादश की तरफ से ओपनिंग करने आए रणधीर सिंह व शरद मिश्रा के बीच अच्छी साझेदारी करते हुए 40 रन जोड़े जिसमे रणधीर के 18 व शरद के 20 रन उसके बाद पत्रकार एकादश की स्थिति काफी खराब रही।

बाद में बैटिंग करने आये मो० यूसुफ व अख्तर अली के बीच 50 रन की साझेदारी हुई जिसमें मो० यूसुफ के नॉटआउट 32 व अख्तर अली के नॉटआउट 18 रन बनाए। विकास विभाग की तरफ से संजय गुप्ता व विनय वर्मा , ग्राम विकास अधिकारी सुनील की अच्छी गेंदबाजी के चलते पत्रकार एकादश ने निर्धारित 16 ओवर में 116 रन बनाए।

उसके बाद विकास विभाग की तरफ से ओपनिंग करने आए खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह ने अपनी टीम के लिए 19 रनों की तेजतर्रार पारी  व क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र कुमार की 25 रनों की पारी ने विकास विभाग को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। राजन गुप्ता के नाबाद 42 रन, संजय गुप्ता के नाबाद 12 रन की बदौलत विकास विभाग ने मात्र 10.2 ओवरों में मैच को 7 विकेट से जीतकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें