लखीमपुर खीरी : नवयुवा मतदाता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब

निघासन खीरी। बनवीरपुर में नवयुवा मतदाता सम्मेलन और खिचड़ी भोज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी मौजूद रहे।

नव युवा मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि हमारे देश मे 18 से 25 आयु के मतदाताओं की संख्या 28 करोड़ से अधिक है। आने वाले 50 से 60 सालों तक यह राष्ट्र व समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इन लोगो ने पिछले 10 वर्षों के विकास को देखा लेकिन जहां से देश निकला है वह भी यह लोग जाने क्योकि यही लोग देश को चलायेंगे इसलिए इनका देश के इतिहास से परिचित होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि एक परिवार देश को अपनी सल्तनत मानता था और जनता को अपना गुलाम समझता था लेकिन समय के साथ सबकुछ बदल गया। श्री मिश्र ने अनुच्छेद 36 से 51 पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के युवाओं के लिए नीति बनाई गई है जिसमे 5 सूत्र युवा स्वस्थ व ताकतवर हो, रोजगार से जुड़ा हो और समाज मे समन्वय के साथ साथ उसमें नेतृत्व के गुण हो। हम सब युवाओं की दम पर ही भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

सम्मेलन को डॉ अभिमन्यु मिश्र, विनीत मनार, मुन्ना लाल अवस्थी, हरीश पटेल, वीरेंद्र वर्मा, नरेंद्र सिंह सेंगर सहित अन्य लोगो ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन संगम लाल मिश्र ने किया।

इस अवसर पर सदर विधायक योगेश वर्मा,जिप अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विनीत मनार, नागेन्द्र सिंह सेंगर, के पी राना, रतीराम लोधी, संजय गिरि,चैयरमैन बद्रीप्रसाद,मो कय्यूम,ब्लाक प्रमुख अमनदीप सिंह, प्रधान चुन्नीलाल लोधी, प्रधान,राम किशोर लोधी, पूर्व प्रधान सीताराम यादव, प्रधान राम गोपाल, रमेश कुमार,शफीक अहमद,इकराम अली,सलीम कुरैशी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें