लखीमपुर खीरी : दैनिक भास्कर की खबर का हुआ बड़ा असर‌, हरे पेड़ काटने पर हुई कार्रवाई

पसगवा खीरी। पसगवा थाना अंतर्गत ग्राम गिरधारीपुरवा में बिना परमिट के हरे भरे देसी आम और नीम के पेड़ काटने पर दो लोगों पर कार्रवाई की गई है यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी मोहम्मदी अवनीश कुमार के आदेश पर हुई है। 2 व्यक्तियो के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा कायम हुआ है। पसगवा थाना क्षेत्र के ग्राम गिरधारीपुरवा अवैध कटान कटान को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी मोहम्मदी से दूरभाष पर शिकायत की थी। इसके बाद उप जिलाधिकारी के आदेश पर वन विभाग ने जंग बहादुर गंज निवासी सुशील मिश्रा पर 4/10 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है और 10000 का जुर्माना किया है।

दूसरा मामला मोहम्मदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव राजगढ़ का है यहां पर भी बिना परमिट के लकड़ी काट रहे राम कुमार पुत्र भज्जा पर भी वन विभाग ने 4/10 के अन्तर्गत कार्रवाई की है। पसगवा क्षेत्र प्रतिबंधित पेड़ों की कटान के लिए मुख्य केंद्र बन गया है। हालांकि कटान कराने वाले विरोध करने वाले स्थानीय लोगों को परमिट भी दिखाते हैं और लोगों को धोखे में रखकर अपने कार्यो को अंजाम देते चले आ रहे थे।

पिछले कई वर्ष से पेड़ों की कटान पर यदि नजर डाला जाय तो अब तब पसगवा क्षेत्र में पुरानी बागों की संख्या कटकर आधी हो चुकी है। क्षेत्र के , पतवन, गिरधारीपुरवा, भोगीपुर रामदास, निजामपुर,सुख वसा, समेत अनेक गांवों में लकड़ी कटान का कारोबार तेजी से होने से अनेक बागों का अस्तित्व समाप्त हो गया है।

क्षेत्रीय निवासियों ने कहा कि आम के पेड़ कटने पर सूचना देने के लिए जब वनकर्मियों को फोन किया जाता है तो वे कार्रवाई करने का आश्वासन तो देते हैं, पर इसके बदले होती है मात्र पेनाल्टी काटने की कार्रवाई। कठोर कार्रवाई नहीं होने से कटान कारोबारियों के हौसला बढ़ जाता है।

वनरक्षक राजेश ने बताया है कि यह कार्रवाई एसडीएम मोहम्मदी अवनीश कुमार के आदेश पर हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें