लखीमपुर खीरी : सेठ घाट नदी में तैरता मिला एक बुजुर्ग महिला का शव

लखीमपुर खीरी। शहर के अर्जुनपुरवा रोड सेठ घाट नदी मे एक बुजुर्ग मृतक महिला की डेड बॉडी पानी में तैरते हुए मिली। मृतक महिला को पानी में देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर सदर कोतवाली के एस आई क्राइम ब्रांच राजेश सिंह, एस एस आई सुनीत कुमार, मिश्राना चौकी से कांस्टेबल राहुल कुमार और विक्की सहित पूरी टीम सभी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी की । लेकिन कोई खोज खबर नहीं हो पाई ।

कुछ देर बाद एक लोगो के द्वारा मिली जानकारी के बाद अथक प्रयासों के बाद मृतका की शिनाख्त हो गई जिसमें मृतका का नाम कमला देवी उर्फ राम प्यारी निवासी हाथीपुर बताया जा रहा है। इस महिला के दो बेटे और दो बहू सहित मृतक महिला के पोता पोती भी बताए जा रहे हैं। पर वह दोनों बेटे बहु अपनी बुजुर्ग माता को छोड़ अलग रह रहे थे। बेटों और पोती पोता के प्यार की मोहताज बुजुर्ग महिला काफी समय से परेशान रह रही थी।

बताया जा रहा है कि इस मृतक बुजुर्ग महिला को उसके बेटे बहुत परेशान करते थे और मारा पीटा भी करते थे। बुर्जुग मृतक महिला अकेली रह कर जगह जगह भीख मांग कर किसी तरह अपना जीवन यापन कर अपना पेट पाल रही थीं। करीबन 4.30 मिनट के आस पास यह महिला नदी पर आई हुई थी जिसके कुछ समय बाद पता चला कि बुजुर्ग महिला का शव नदी में तैरता दिखाई दिया जिसको देख कर आए कुछ लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल शव को नदी से निकल कर पुलिस से अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें