लखीमपुर खीरी : 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा घर-घर दस्तक अभियान

मितौली खीरी। जिला अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के अंतर्गत 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले संचारी व दस्तक अभियान की तहसील टास्क फोर्स एवं ब्लॉक टास्क फोर्स की अंतर विभागीय बैठक उप जिलाधिकारी विनीत कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में की गई जिसमें शिक्षा विभाग बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग पशुपालन कृषि पंचायती राज विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में सभी विभागों की जिम्मेदारियां तय की गई।

उप जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को इस अभियान में संक्रामक रोगों से प्रभावित नियंत्रण हेतु अपना अपना माइक्रो प्लान अच्छे ढंग से बनाकर प्रस्तुत करने को कहा तथा बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड स्वास्थ्य बीमा वाले शत प्रतिशत बनवाना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामकृष्ण ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सभी लोग अपने आसपास साफ सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेंगे, कहीं भी पानी न जमा होने दें और पूरी आस्तीन के कपड़े पहने। जमा हुए पानी में मच्छर के लारवा पनपते हैं जिससे संक्रामक रोग फैलते हैं।

मलेरिया डेंगू दिमागी बुखार चिकनगुनिया स्क्रब टायफस आदि बीमारियां होती हैं। यदि किसी व्यक्ति को बुखार, चक्कर, झटके, शरीर में ऐंठन या लाल चकत्ते जैसे लक्षण हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ध्यान रखें झोलाछाप डॉक्टरों को बिल्कुल ना दिखाएं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान 3 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम रैलियां गोष्टी प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक घर-घर दस्तक अभियान चलेगा जिसमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बुखार टीवी आदि बीमारियों के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान की जाएगी।

इस अवसर पर मलेरिया इंस्पेक्टर सौरभ शुक्ला, विकास मिश्रा, एडीओ पंचायत शिव शंकर सिंह, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से सुषमा देवी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद तैयब सिद्दीकी, बीएमसी विजय सिंह, फील्ड मॉनिटर शरद श्रीवास्तव आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें