लखीमपुर खीरी : कौशल विकास मिशन के तहत रोजगार मेले का हुआ आयोजन

लखीमपुर खीरी/निघासन-खीरी। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ हुनरमंद युवाओं को रोजगार देने में कतई नहीं चूक रहे जिसको लेकर कौशल विकास मिशन द्वारा जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में ब्लॉक परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि व चैयरमैन की गरिमामई उपस्थित के साथ दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के द्वारा प्रशिक्षार्थियों को बताया गया कि सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का सार्थक प्रयास कर रही है साक्षात्कार देकर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के सुपुत्र अभिमन्यु मिश्र द्वारा चयनित लाभार्थियों को नियुक्त पत्र वितरित किए गए साथ ही मेले में नौ प्रतिष्ठित कंपनियां एवं 450 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से विभिन्न कंपनियों द्वारा 188 अभ्यर्थियों का चयन हुआ रोजगार मेले की अध्यक्षता राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर के कार्यदेशक अशोक कुमार द्वारा एवं मंच का संचालन डीपीएम मंगल प्रसाद त्रिवेदी द्वारा किया गया इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह जिला सेवायोजन कार्यालय का समस्त स्टॉफ व एम आई एस मैनेजर चंदन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

युवाओं में दिखा एक खासा उत्साह

ब्लॉक परिसर में रोजगार मेले का आयोजन होने से युवाओं में काफी उत्साह रहा जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ करके पंजीकरण कराया साथ ही अधिकतम युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले जिसमें सीएससी अकादमी सुषमा कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के अधिकतम बच्चे चयनित हुए इंस्टिट्यूट संचालक नितिन गुप्ता ने बताया की सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास का लक्ष्य है कि प्रतिभावान बच्चे बेरोजगार ना रहे रोजगार मेले का लाभ मिले जबकि इसी क्रम में एम आई एस मैनेजर चंदन सिंह ने बताया की भविष्य में शासन के आदेशानुसार रोजगार मेला का आयोजन होता रहेगा जिससे हुनरमंद बच्चों का मनोबल बढ़ेगा साथ ही काबिलियत के अनुसार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें