लखीमपुर खीरी : चीनी मिल सुचारू रूप से न चलने व घटतौली को लेकर किसानों ने जीएम का किया घेराव

खैरटिया खीरी। सरजू सहकारी चीनी मिल सुचारू रूप से न चलने व घटतौली को लेकर किसानों ने जीएम का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया।

इलाके की लाइफ लाइन कही जाने वाली चीनी मिल आये दिन खराब होने से बंद हो जाती हैं जिससे इलाके के किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा जो किसान मिल में गन्ना लेकर आते हैं वह तीन दिन व चार दिन में खाली हो पा रहे हैं जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। बृहस्पतिवार की रात में मिल गेट पर नौरंगाबाद निवासी हरपाल सिंह अपनी धर्मकांटा कराकर लाये थे रात में गेट पर कांटा हुई तो तीन कुंतल काम थी जिसकी लेकर काफी हंगामा हुआ। सुबह पूर्व उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह की अगुवाई में सैकड़ों किसानों चीनी मिल पहुचकर जीएम का घेराव करते हुए समस्याओं का समाधान करने की मांग की जिसको लेकर काफी देर तक मिल में हंगामा होता रहा।

मौके पर किसानों ने मिल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए कि इस बार चीनी मिल सुचारू रूप से नही चल रही है व आये दिन कांटो पर घटतौली होती है जिसको लेकर जीएम विवेक कुमार यादव ने सभी कांटो को चेक कराने व मिल में कुछ समस्या है जिसको जल्द ही ठीक कर सुचारू रूप से चलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान अखिलेश यादव ,तरजिन्दर सिंह,अखिलेश यादव, डल्ला, रिंकू,विनोद वर्मा, राकेश कुमार,विपिन कुमार सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें