लखीमपुर खीरी : खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से लगी आग, विधायक ने की आर्थिक मदद

निघासन खीरी। शनिवार को खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लेने एडीएम, एसडीएम तथा तहसीलदार समेत फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। विधायक ने पीड़ितों को तीन तीन हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। मझगई थाना क्षेत्र के बौधिया कलां के रामपुर में शनिवार को खाना बनाते समय सिलेंडर से आग लग गई थी।

जिसमें जगदीश,राजाराम, सुमिरता, मुन्ना, राजेश, सूरज तथा विजय कुमार के घर जलकर राख हो गए थे। सिलेंडर फटने से लोगों में दहशत फैल गई थी। संजय कुमार सिंह एडीएम ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया। क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा ने रामपुर जाकर सातों अग्नि पीड़ितों को तीन तीन हजार की सहायता राशि प्रदान की। प्रशासन द्वारा अग्नि पीड़ितों को तिरपाल, राशन किट जिसमें दस किलो चावल, पांच किलो आटा, पांच किलो आलू, तथा दो किलो चीनी, तेल, मसाला आदि सामान था।

घटनास्थल पर अश्वनी कुमार सिंह एसडीएम निघासन, कार्तिकेय सिंह एसडीएम पलिया, भीमचंद तहसीलदार, जयेश कुमार खंड विकास अधिकारी निघासन, उपदेश वर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी,शंकर राणा राजस्व निरीक्षक तथा लावण्य गंगवार लेखपाल समेत सभी राजस्व कर्मी मौके पर मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें