लखीमपुर खीरी : उद्घाटन मैंच में गरदहा ने मोहम्मदी टीम को हराया

अमीरनगर खीरी। कस्बे में आईपीएल की तर्ज पर मंगलवार से आरम्भ हुए टी-टेन रामा इंटर प्राइजेज मनी प्राइज क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -10 का शुभारंम्भ मुख्य अतिथि अमीरनगर चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार ने फीता काट कर किया।

जहीर हसन अल्पसंख्यक इण्टर कालेज के मैदान पर खेले गये टी-टेन रामा इंटर प्राइजेज मनी प्राइज क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गरदहा बनाम मोहम्मदी बी की टीम के बीच खेला गया।मैच का टास गरदहा की टीम ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।बल्लेबाजी करने उतरी मोहम्मदी की टीम ने निर्धारित 10 ओवर मे नसरत की 40 रनो की तूफानी पारी से 143 रनो का स्कोर खड़ा किया।

जवाब मे उतरी गरदहा की टीम ने मात्र 9.2 ओवर मे 5 विकेट खोकर कैफ के नाबाद 46रनो की मदद से विजयी लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मैन आफ दा मैच कैफ को घोषित किया गया जिन्होंने नाबाद 46रनो की शानदार पारी खेली। मैच की कमेंट्री व स्कोरिंग विरासद अली,मुसीब बेग व दिवाकर शर्मा ने की।

मैच के निर्णायक शाहिद अली और उनके सहयोगी सोहराव रहे।इस अवसर पर टूर्नामेंट आयोजक संजीव कुमार व हसनेन बेग,नहीर खान, हसीब, वीरेश गुप्ता, शादाब खान, डा आमिर, सुरेश कुमार,सुचित सिंह, शारिव अली, जाकिर खान,पपिल कुमार, राममूर्ति यादव सहित तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन