
वन विभाग की उदासीनता के चलते क्षेत्र में बढ़ रहीं घटनाये
बांकेगंज-खीरी। मैलानी वन रेंज की सलेमपुर बीट में जंगल में एक युवक का अधखाया शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी ।युवक रोज की तरह खेत में जंगल के नजदीक अपने मवेशी चराने जाता था । मिली जानकारी के मुताबिक जंगल से निकले एक बाघ ने युवक पर हमला कर उसे जंगल में खींच ले गया।सुबह जब युवक की तलाश की गयी तो उसका अधखाया शव जंगल में उल्ल नदी के नजदीक मिला । सूचना देने के बाद मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने घटना का जायजा लिया व पुलिस चौकी कुकरा की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है । घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है ।
बता दें कि विकास खण्ड बांकेगंज की ग्राम पंचायत खंजनपुर के परवस्त नगर के निवासी शराफत अली (55) रोज की तरह अपने मवेशी चराने खेतों की ओर गये हुए थे । मृतक शराफत अली की पत्नी मुस्त्री ने बताया कि सुबह 9 बजे रोज की तरह खेतों की ओर गाय चराने गये थे । शाम को जब गाय वापस लौट आयीं लेकिन उनके पति नहीं वापस आये तो परिवार के लोगों को चिन्ता हुई। परिवार के लोगों ने शाम से ही खोजना शुरू कर दिया था। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए शाम को ही परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी दिल्ली में मजदूरी कर रहे बेटों को दी। रात में जब काफी खोजबीन के बाद युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं हुई तो किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिवार में गम का माहौल छा गया । सुबह जब परिवार व ग्रामीणों ने जंगल में खोजबीन शुरू की तो जंगल के नजदीक उल्ल नदी के समीप युवक का अधखाया शव मिला।शव मिलने से परिवार में कोहराम छा गया ।
बाद में सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने और कुकरा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।गौरतलब है मानवजाति पर बाघ के हमले की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई घटनायें घटित हुई हैं।