लखीमपुर खीरी : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया पोषण ऐप के बारे में जानकारी

ऐप के माध्यम से फीड होगा ब्यौरा, गोलमाल पर लगेगी लगाम
बाँकेगंज-खीरी। आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से गर्भवती, धात्री महिलाओं के अलावा बच्चों को प्रदान किए जाने वाले पोषाहार वितरण पर अब सीधे केंद्र सरकार व महिला एवं बाल विकास विभाग की नजर रहेगी। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से वितरित किए जाने वाले पोषाहार, हाजिरी व अन्य तरह की गतिविधियों को ब्योरा पोषण ट्रैकर एप में फीड करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में विकास खण्ड बाँकेगंज की ग्राम पंचायत अलीगंज व वजीरनगर की महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विकास खण्ड मुख्यालय में बने मीटिंग हाल में प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 40 से अधिक महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।
गौरतलब है की क्षेत्र में पहली जुलाई से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण वितरण सहित अन्य तरह का ब्योरा एप के माध्यम से फीड करना होगा। इससे पहले एकीकृत बाल विकास सेवा (आइसीडीएस) कामन एप्लीकेशन साफ्टवेयर (केस) के माध्यम से यह डाटा फीड किया जाता था, लेकिन यह साफ्टवेयर सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रहा था। ऐसे में पोषण ट्रैकर एप शुरू की है।
      आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाओं के अलावा पांच वर्ष तक के बच्चों को दिए जाने पोषाहार का कोटा अब आनलाइन फीडिंग के आधार पर तय किया जाएगा। उसी हिसाब से ही आंगनबाड़ी केंद्रों में राशन की व्यवस्था की जाएगी। इससे सीधे तौर पर जितने राशन की जरूरत है होगी उतना ही राशन केंद्र के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।        आनलाइन डाटा फीडिग शुरू हो जाने से लाभार्थियों की संख्या अधिक दिखाकर पोषाहार वितरण में होने वाले गोलमाल पर भी लगाम लगेगी। लंबे समय से रखे कोटे को एक्सपायरी डेट के बाद वितरित करने से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को भी कम किया जाएगा। पोषण ट्रैकर एप को सीधे केंद्र के सर्वर से जोड़ा गया है। ऐप पर सभी श्रेणी का पूरा विवरण उपलब्ध होगा।
पोषाहार वितरण सहित सभी तरह की फीडिग संबंधी डाटा को पोषण ट्रैकर ऐप में भरा जाएगा। एप संचालन को लेकर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व वृत पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि डाटा फीडिग व एप संचालन को लेकर किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। आज वजीरनगर व अलीगंज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बुलाया गया था ।
सुभाष सिंह , सीडीपीओ बांकेगंज।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें