लखीमपुर खीरी : श्री मक्खन शाह ठाकुर द्वारा मंदिर में हुई खाटू श्याम स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा

बिजुआ खीरी। श्री मक्खन शाह ठाकुर द्वारा मंदिर औरंगाबाद में खाटूश्याम, शनि देव, काली माता, संतोषी माता एवं शिवलिंग की स्थापना आचार्य शिव नारायण मिश्र, लक्ष्मी कांत पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के हवन पूजन कर कराया। मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भक्तों ने पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली। कई मंदिरों में शोभायात्रा पहुंची। जहां भक्तों ने भक्ति भाव के साथ प्रतिमाओं का पूजन वंदन किया।

साथ ही वृंदावन से पधारे संत सिरोमणी राधे राधे जी महाराज एवं रूखमणी जी ने कथा का रस पान कराया दीदी की प्रमुख कथा नानी वाई का मायरा की कथा सुनाई। जिसे सुनकर श्रोताओं की आंखों में आंसुओ का सैलाव उमड़ पड़ा।आयोजन के मुख्य यजमान राकेश कुमार गुप्ता आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर राकेश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, कमलेश गुप्ता, अमरीश गुप्ता, अंबुज गुप्ता, अवनीश गुप्ता ,सचिन गुप्ता, बिनोद गुप्ता, आमोद गुप्ता, विजय गुप्ता गुप्ता,अजय गुप्ता,मोहित,विशाल, संजीव,आशीष मिश्रा, सोहन लाल गुप्ता, इंद्रभाल गुप्ता,रामपाल राठौर, शिवम गुप्ता मुदित गुप्ता वंश गुप्ता, वीर गुप्ता, शिवाय गुप्ता,पंकज गुप्ता , प्रजेश मिश्रा, विकास मिश्रा, राहुल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें