लखीमपुर खीरी : 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर बनाए जाने का दिलाया गया संकल्प

औरंगाबाद खीरी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना के अंतर्गत खूंटी बुजुर्ग में ग्राम स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर तिवारी पग्गु द्वारा की गई। बैठक का संचालन ग्राम विकास अधिकारी विवेक सिन्हा ने करते हुए शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्याम किशोर अवस्थी ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम जनता को देते हुए समस्त नागरिकों को शपथ दिलाते हुए सन 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर बनाए जान का संकल्प दिलाया ।बाल विकास परियोजना द्वारा अन्नप्राशन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा ने उपस्थित बच्चों को अन्न खिलाकर व फलों की किट व नकद राशि प्रदान की । इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सौरभ अवस्थी ने समस्त मंचासीन सदस्यों का स्वागत कर मकर संक्रांति के पावन असवसर पर खिचड़ी भोज कराया।

बैठक में मुख्य रूप से ग्राम विकाश अधिकारी विवेक सिन्हा, प्रधान प्रतिनिधि सौरभ अवस्थी भाजपा उपाध्यक्ष भारत सक्सेना, सतीश चंद्र दीक्षित, तथा विकासखंड के अधिकारी कर्मचारी व ग्राम पंचायत के तमाम लाभार्थी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें