लखीमपुर खीरी : पुलिस ने बारह घंटे के अंदर लूट की घटना का किया अनावरण

सिंगाही खीरी। कस्बे की इंडियन बैंक की शाखा सिंगाही से 36000 की नगदी निकाल कर अपने घर जा रहे दंपति से फर्दहिया मोड पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के दम पर नगदी लूट ली थी पुलिस ने दंपति की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। खीरी एसपी ने घटना के वर्कआउट के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन निघासन पुलिस क्षेत्राधिकार के नेतृत्व में किया गया था एक टीम को सीओ निघासन ने बैंक व नगर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए लगाई गई थी व दो टीमों को खुलासे संबधी कार्य सौपे गये थे।

सिंगाही पुलिस ने कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरा से मिले फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर 12 घंटे बाद सिंगाही पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा कर लूट में प्रयोग किए गए दो तमंचे व 16000 रुपए की नगदी बरामद कर दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है व लूट की घटना में प्रयोग की गई बिना नंबर प्लेट की टीवीएस मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। एक लूट का अभियुक्त अभी भी फरार बताया जा रहा है जिसका क्रिमिनल इतिहास भी है।

सोमवार को इंडियन बैंक की शाखा सिंगाही से चौरसिया संदीप कुमार अपनी पत्नी सरिता देवी व बिटिया सोनम को लेकर दोपहर 1:30 बैंक आया था पत्नी के खाते से उसने 36000 की नगदी भैंस खरीदने के लिए निकली थी बैंक से तीन मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाशों बदमाशों नौरंगाबाद से आगे फरदहिया मोड पर उनकी मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगाकर असलहे है के दम पर 36000 रुपए की नगदी लूट ली थी लूट की घटना की सूचना पाकर सिंगाही थाना अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने लूट की घटना की जांच कर की दंपति की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए निघासन पुलिस क्षेत्राधिकार राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी।

एक टीम को कस्बे में बैंक के सीसीटीवी कैमरे ऑपरेशन त्रिनेत्र को खंगालने की जिम्मेदारी दी गई जिसमें मिले फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली गई और सिंगाही के बंगलाहा तकिया मोड़ पर पुलिस ने दो लुटेरे अतिउल्ला पुत्र मजबुल्ला निवासी बिनौरा थाना पढुवा। गया पुत्र छोट्ने निवासी बिनौरा थाना पढुवा को बिना नंबर प्लेट की टीवीएस मोटरसाइकिल तकिया बांग्लहा मोड से गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए बदमाशों के पास से 16000 रुपए की नगदी व एक 12 बोर का तमंचा और एक 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद कर पुलिस ने दोनों लूटरों को जेल दिया है। जबकि घटना का मास्टरमाइंड बदमाश पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है। और पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने लूट की घटना के मास्टरमाइंड के गिरफ्तारी पर ₹25000 का नगद इनाम भी घोषित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें