लखीमपुर खीरी : चंद्रयान 3 पर पोस्टर, निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

लखीमपुर खीरी। जीजीआईसी कॉलेज में इनरव्हील क्लब आफ लखीमपुर नवदिशा की अध्यक्ष कुमकुम गुप्ता व सचिव दीपाली गुप्ता के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा विषय चंद्रयान 3 पर पोस्टर, निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर व सीनियर कक्षा के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की कक्षा 8 तथा सीनियर वर्ग की कक्षा 11 की छात्राएं प्रथम ,द्वितीय , तृतीय स्थान पर विजयी रही।

जिसका निर्णय निर्णायिका शिक्षिका रितु वर्मा और शशीप्रभा तिवारी द्वारा किया गया। निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की कक्षा 8 तथा सीनियर वर्ग की कक्षा 11, 12 की छात्राएं प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पर विजयी रही। जिसका निर्णय निर्णायिका शिक्षिका रंजना वर्मा और अनीता राना द्वारा किया। इसके साथ ही जूनियर वर्ग में 16 व सीनियर वर्ग में 17 कुल प्रतिभागी छात्राओं ने हिस्सा लिया। स्लोगन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की कक्षा 6 व 8 तथा सीनियर वर्ग की कक्षा 11 व 12 की छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

जिसका निर्णय निर्णायिका शिक्षिका दीपिका वर्मा और अर्चिता पांडे द्वारा किया गया । इस कॉलेज की प्राचार्या डाॅ शालिनी दूबे के द्वारा भरपूर सहयोग दिया गया । उनके सहयोग से ही यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। क्लब की पूर्व अध्यक्ष मंजू बरनवाल जो इस कॉलेज की शिक्षिका भी है ।उनके संचालन में यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हुआ। क्लब अध्यक्ष कुमकुम गुप्ता ने सभी विजयी छात्राओं, सहयोगी शिक्षिकाओं व प्राचार्य व सभी छात्राएं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया सभी को उपहार देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया।

तथा साथ में छात्राओं को हिंदी की उपयोगिता के बारे में जानकारी भी दिया। और प्राचार्या सभी शिक्षिकाओं व सभी छात्राओं को प्लास्टिक के थैले का प्रयोग ना करके इनर व्हील क्लब द्वारा दिए गए कपड़े का थैला देकर जागरूक किया और सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव, एडिटर कनक बरनवाल व गुंजन गुप्ता मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें