लखीमपुर खीरी : खीरी में 14 जनवरी से भव्यता से मनेगा श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा का उत्सव, डीएम ने तय की रूपरेखा

लखीमपुर खीरी। 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूरे जिले में 14 जनवरी से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा, जिनमें रामकथा, रामलीला, शास्त्रीय संगीत की पूरी श्रृंखला शामिल है। बुधवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जनपदीय अधिकारियों संग कलेक्ट्रेट में बैठक कर प्राणप्रतिष्ठा का उत्सव (दीपोत्सव) को मनाने का खाका खींचा। बैठक का सफल संयोजन, संचालन सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को पूरे जिले में दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए जन सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ जनपदवासियों को दीपोत्सव मनाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने अफसरो को निर्देश दिए कि जिले के सभी पौराणिक एवं प्रमुख मंदिरों पर दीपोत्सव का आयोजन हो, इसकी सभी मुकम्मल तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए। ग्रामीण क्षेत्र के आयोजन के लिए बीडीओ एवं शहरी क्षेत्र के लिए ईओ नोडल अधिकारी होंगे। लोगों को भी अपने घर पर दीप जलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसे पर्व की तरह हर घर में मनाया जाएगा। ग्राम स्तर पर इस आयोजन के लिए नोडल ग्राम सचिव होंगे। डीपीआरओ को निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित हो।

डीएम ने सभी जनपदवासियों से अपने घरों में दीप के माध्यम से ‘राम ज्योति’ प्रज्ज्वलित करने की अपील भी की। यह ऐतिहासिक अवसर है और हमें उम्मीद है कि हमारी उम्मीद से भी ज्यादा लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। डीएम ने डीआईओएस एवं बीएसए को निर्देश दिए कि विद्यालय स्तर पर इस आयोजन से संबंधित विविध (चित्रकला, निबंध, कविता एवम् स्लोगन लेखन) प्रतियोगिताएं आयोजित कराते हुए विजेताओं को पुरस्कृत करें। इस संबंध में डीएम ने अफसरो से भी सुझाव जाने एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान डीएम ने अफसरो से बार-बार अपील की कि जिलेभर में आयोजन की भव्यता में कोई कमी ना रहे। यह शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि इस पुनीत अवसर के साक्षी बनने जा रहे हैं। जिले के हर घर, मंदिर एवं दफ्तर में राम ज्योति’ प्रज्ज्वलित हो। इसपर पूर्ण मनोयोग से काम करे। जिले के प्रमुख चौराहों की साज सज्जा कराए और प्रमुख मंदिरों, चौराहों पर रामभजन बजवाए जाए।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने आयोजन के संबंध में सभी अधिकारियों को उनके उत्तरदायित्व बताएं। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में ईओ और ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ को साफ-सफाई एवं चूना छिड़काव का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में पर्यटन सूचना अधिकारी सुचित्त चौधरी ने जिला मुख्यालय, ईओ ने नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में चिन्हित किए गए मंदिरों में आयोजन के संबंध में जरूरी जानकारी देते हुए अपनी तैयारिया बताई। बैठक में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, पी डी एस एन चौरसिया, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें