लखीमपुर-खीरी : स्कूल के एक कमरे मे अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

निघासन लखीमपुर-खीरी। निघासन कोतवाली क्षेत्र के दुबहा गांव में स्थित एक प्राइवेट स्कूल के एक कमरे में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, शव मिलने से ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बताते चलें कि निघासन कोतवाली क्षेत्र के दुबहा गांव में स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक प्राइवेट स्कूल के एक कमरे में पड़ी कुर्सी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह सूचना तब हुई जब स्कूल में सुबह बच्चों ने पढ़ने केलिए कमरा खोला तो कुर्सी पर एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना मौजूद अध्यापकों को दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी, वही सूचना पर पहुंची निघासन पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, जिससे मृतक की शिनाख्त पड़ोस में स्थित गांव रामपुर निवासी अश्विनी कुमार पुत्र सुंदरलाल के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर मृतक के परिजन घटनास्थल पर रोते बिलखते हुए पहुंच गए, वही मृतक के भाई रामगुलाम ने बताया कि मृतक पहले बैटरी बनाने का काम करता था, और अब डीजे की दुकान करता है, मृतक के भाई ने बताया कि हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है। मेरे भाई का दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहता है यहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई यह जांच के बाद ही पता चलेगा। प्रथम दृष्टया भाई की मौत का कारण ठंड लगना बताया है।

कोतवाली प्रभारी का बयान

निघासन कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दुबहा गांव में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया था, शव की शिनाख्त करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें