लखीमपुर खीरी : 17 मृत गोवंश के शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप 

लखीमपुर खीरी। निघासन खीरी निघासन ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों गोवंशो की मौत के मामले से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दरअसल दर्जनो की संख्या मे मृत गोवंशों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर 19 दिसंबर की शाम वायरल हुआ था जिसको लेकर हड़कंप मच गया। 20 दिसंबर की दोपहर सचिव ग्राम पंचायत धर्मापुर विकास खंड निघासन की तहरीर पर थाना मझगई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

दी गई तहरीर में बताया गया कि विकास खंड निघासन की ग्राम पंचायत धर्मापुर में मुख्य आबादी से ढाई किलोमीटर दूर स्थिति नाले की खाईं में कुछ मृत गोवंश पाए गए। विकास विभाग की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार नजदीक में स्थित गौशाला में पूर्व मे पंजीकृत कुल गोवंशो की संख्या पूर्ण बताई गई। बताया जाता है कि मृत गौवंश गौशाला की नहीं बल्कि कहीं बाहर से लाकर डाले गए हैं, फिलहाल मझगई पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।

वर्जन

कुछ गोवंश मृत अवस्था मे निस्तारण के लिए डाले गए हैं, सचिव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जाएगी जांच के बाद ही तथ्य सामने आएंगे। –

अवध राज सिंह सेंगर, मझगई थाना प्रभारी

वर्जन

पोस्टमार्टम मेरे द्वारा किया गया है, कुल 17 गोवंशों के शव प्राप्त हुए थे जिसमें दो का पोस्टमार्टम किया गया है बाकी 15 गोवंशों के शव का पंचनामा भर दिया गया है। पहले गोवंश के शव के पोस्टमार्टम में किसी जानवर से ही द्वंद का कारण पाया गया है। दूसरे गोवंश के शव के पोस्टमार्टम मे ब्लॉकेज के कारण सांस रुकने से मौत का होना पाया गया। गोवंशो की मृत्यु में लगभग 1 सप्ताह का अंतर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें