लखीमपुर खीरी : तीन निशुल्क पशुचिकित्सा कैंप का आयोजन 

लखीमपुर खीरी । तृतीय वाहिनी शसस्त्र सीमा बल ने तीन निशुल्क पशुचिकित्सा कैंप का आयोजन खखरौला कार्यक्षेत्र में किया। यह आयोजन नागरिक कल्याण कार्यक्रम गृह मंत्रालय निधी से हुआ है। बुधवार को खखरौला कार्यक्षेत्र के अंतर्गत तिकुनिया गांव, बरसोला खुर्द तथा सुथना गांव में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में उप कमांडेंट डॉ. पूजा फर्सवाण ने 221 ,82 तथा 125 मवेशियों सहित कुल 428 मवेशियों का नि: शुल्क उपचार कर दवाओं का वितरण किया।

इस कार्यक्रम में तिकुनिया गांव के 38 , छोटा बरसोला गांव के 17 तथा सुथना गांव के 26 पशु मालिक लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में कमांडेंट देवानंद ने स्थानीय लोगो को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,नशा मुक्त भारत अभियान, साइबर क्राइम तथा मानव तस्करी जैसे विषय पर लोगो को जागरूक किया। उन्होंने स्किल डेवलपमेंट को लेकर भी विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर विस्तृत प्रकाश डालते गए लोगो से इन कार्यक्रमों से जुड़ने को कहा। कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार ,ग्राम प्रधान व एसएसबी के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें