
धौरहरा खीरी। श्रम विभाग की मंडलीय टीम व व्यापार मंडल धौरहरा की सहमति से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को शहर के बाजार को बंद रखने का दिन मुकर्रर विगत कई वर्षों से है | फिर भी कुछ दुकानदार दुकानें खोल रखते हैं। शनिवार को कुछ शरारती तत्व अपनी-अपनी दुकानें खोल कर बैठे थे। जिसकी सुगबुगाहट अपने प्रतिष्ठान बंद किए दुकानदारों में होने लगी। जिसकी शिकायत दुकानदारों द्वारा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुदीप (सिप्पू) निगम से किया | अध्यक्ष के आग्रह पर पुलिस द्वारा सुबह 11 बजे कस्बा इंचार्ज योगेश शंखधर द्वारा छापामार कार्रवाई में सदर बाजार मे किराना व्यापारी कुलदीप चौरसिया की दुकान खुली पाए जाने पर शंखधर द्वारा कार्यवाही की गई| कुछ समय के लिए कोतवाली में ले जाकर बैठा लिया गया। उसके बाद छोड़ दिया गया पुलिस टीम के आते ही साप्ताहिक बंदी में भी खुली दुकानें ताबड़तोड़ बंद होने लगी गई। टीम ने साप्ताहिक बंदी के उल्लंघन पर खुली दुकानों के चालान कर दिया।
शहर में शनिवार का दिन साप्ताहिक बंदी के लिए तय है, लेकिन इसके बावजूद भी शहर के बाजार खुले रहते थे। अधिकतर दुकानदार दुकानें खोलकर बैठते थे। ऐसे में दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिल पता है| समय समय पर कर्मचारी इसकी शिकायतें भी व्यापार मंडल पदाधिकारियों से करते हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष सिप्पू निगम शुक्रवार समस्त दुकानदारों को फेसबुक के माध्यम से सूचित किया था | कि शनिवार को धौरहरा बाजार बंद रहेगा।