लखीमपुर खीरी : लापरवाही मे महिला की मौत, अस्पताल सीज

परिजनों ने दी तहरीर, सचांलक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

निघासन-खीरी। अवैध अस्पतालों के संचालको के खिलाफ आये दिन लगातार मरीजों को मौत के मुंह मे धकेला जा रहा है।
बुधवार को एक ताजा मामला कस्बें के सिंगाही रोड पर अवैध रूप से चल रहे साॅई हास्पिटल में एक महिला की मौत हो गयी।मृतका के पति ने गलत तरीके से ईलाज करने का आरोप लगाते हुए हास्पिटल संचालक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी।

कुसुमा देवी (40) पत्नी छडीराम निवासी शीतलापुर थाना सिंगाही अल्ट्रासाउंड कराने के लिए अपने घर से निघासन आते ही सीएचसी गेट के बाहर कुशमा देवी को एक कथित दलाल रोक कर उन्हें साॅई हास्पिटल में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए ले गया।जहां वहां के डाक्टरों ने कुशुमा देवी को भर्ती करते हुए बोतल चढ़ा दी गई।और अज्ञात बीमारी का ईलाज शुरू कर दिया गया।मृतका के पति छडीराम का आरोप हैं,कि जब वह अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए किसी अज्ञात दलाल के कहने पर आये थे तो भर्ती कर इलाज किस बीमारी का करने लगे और बोतल भी चढ़ा दी गयी।जिससे कुसुमा देवी की वहीं पर मौत हो गयी। आनन फानन में वहां के एक डाक्टर ने लाश को ऊठाकर निघासन सीएचसी गेट के अंदर लगे नीम के पेड के नीचे डाल कर भाग गया। वहां के डाक्टर ने जब उस महिला को देखा तो मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पति छडीराम ने साॅई हास्पिटल के संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी हैं।पुलिस की मौजूदगी में सीएचसी के डाक्टरों ने साॅई हास्पिटल को सील कर दिया गया हैं।वहीं पुलिस ने लाश का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें