लखीमपुर: विवाह के 6 वर्ष बाद विवाहिता की ससुराल में मौत, पुलिस हिरासत में पति और ससुर, जांच शुरू 

लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके के पढ़ुआ थाना क्षेत्र के डंडूरी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पढ़ुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। विवाहिता के पति और ससुर को पूंछ तांछ के लिए हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

पढ़ुआ थाना क्षेत्र के गांव डंडूरी निवासी जगजीत सिंह ने बताया कि उसने अपनी पुत्री प्रीत कौर उर्फ पम्मी का लगभग 6 साल पूर्व गांव के ही धर्मेंद्र सिंह पुत्र गुरपाल सिंह के साथ सिख रीति रिवाज के अनुसार अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर विवाह किया था। शुक्रवार की सुबह पुत्री के मौत की खबर प्राप्त हुई। खबर मिलते हो परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंच गए और पढ़ुआ पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र सिंह का पढ़ुआ थाना क्षेत्र के ही एक गांव की एक विशेष समुदाय की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे वह दो बार अपने घर भी ला चुका था और वह उसी लड़की से दूसरी शादी करके अपने घर लाना चाहता था, जिसका पम्मी विरोध कर रही थी, जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है।

पढ़ुआ थाना प्रभारी हरिकेश राय ने बताया कि एक विवाहिता की मौत की घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के अनुसार दहेज हत्या का मुकद्दमा पंजीकृत कर आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

पवन सक्सेना

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें