लखीमपुर : गोकशी और गौ तस्करी को लेकर राज्यपाल को सौपा ज्ञापन

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी विश्व हिंदू परिषद द्वारा राज्यपाल को संबोधित नायाब तहसीलदार मोहम्मदी संतोष शुक्ला को ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया। 29 जून को मुस्लिम समाज की ओर से बकरीद मनाई जाएगी। जिसमें कुर्बानी के लिए विभिन्न प्रकार के पशुओं का कटान किया जायेगा। कुर्बानी के लिए किये जाने वाले इस कार्य में हिन्दू समाज में माता के रूप में पूजनीय व कानून द्वारा प्रतिबन्धित गौमाता (गौवंश) का भी कटान कर दिया जाता है। जिस प्रकार बकरीद, ईद पर कुछ लोगों द्वारा सार्वजानिक स्थानों सड़क चौराहा आदि खुले स्थानों पर भी पशु कटान किया जाता हैं और पशु के अवशेषों को सार्वजानिक व रिहायशी स्थानों पर डाल दिया जाता है इस कृत्य से हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहात होती हैं।

ज्ञापन में कहा गया कि कुर्बानी के नाम पर कहीं भी हिन्दू समाज में पूजनीय गौमाता (गौवंश) का कटान नहीं होना चाहिए, कटान के बाद बचे हुए पशु अवशेषों आदि का तुरंत ही गढ्ढा खोदकर या अन्य किसी तरीके से निस्तारण किया जाना चाहिए। सार्वजानिक व सड़क चौराहा आदि किसी भी खुले स्थान पर पशु कटान पूर्णतः प्रतिबन्धित होना चाहिए, न्यायालय द्वारा दी गयी गाइड लाईन के अनुसार इस दौरान किसी भी नई परम्परा का निर्माण नहीं होना चाहिए। बकरीद पुलिस फोर्स की अतिरिक्त व्यवस्था कर शान्ति व्यवस्था को चलाये जाने के लिए पुलिस गश्त को बढ़ाया जाना भी समाज हित में आवश्यक है।

ज्ञापन देने वालों में जिला का रक्षा प्रमुख नितिन राय, अवध प्रांत सह संयोजक संत कुमार मिश्रा जिला सह संयोजक कमलेश शुक्ला, जिला संयोजक सर्वजीत सिंह, जिला कार्यकारिणी खंड प्रमुख श्याम बहादुर, पसग प्रखंड अध्यक्ष चंदन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष, जिला सदस्य सुखदेव भार्गव, शिवम सक्सेना उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें