लखीमपुर : खनन माफियाओं को नहीं रहा प्रशासन का डर, फिर चालू हुआ अवैध खनन

पसगवा खीरी‌‌। अभी हाल ही में ग्रामीणों ने अवैध खनन‍ की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी जिसके बाद एसडीएम द्वारा खनन को बंद कराया गया। लेकिन दो दिन बाद फिर से अवैध खनन चालू होने से इस कार्रवाई पर प्रश्न उठ रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश सरकार खनन माफियाओं पर कितनी भी कार्रवाई कर ले। लेकिन खनन माफियाओं के जनपद लखीमपुर के कोतवाली पसगवा में हौसले बुलंद हैं। खनन की आड़ में अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। खनन माफिया को सफेदपोश नेताओं का संरक्षण है। इस खेल में पुलिस-प्रशासन और रसूखदारों की भी मिलीभगत है। खनन अवैध रूप से हो रहा है। अवैध खनन पर कई बार सवाल उठे, और समय-समय पर दिखावटी कार्रवाई भी की गई लेकिन आज तक कभी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई।

विकासखंड क्षेत्र मे खेत या ग्राम समाज हर जमीन पर माफियाराज का कब्जा है। खनन माफिया की मनमानी किसानों के खेतों से लेकर ग्राम समाज की जमीन तक चल रही है। शाम होते ही जेसीबी के द्वारा धरती का सीना छलनी किया जाना शुरू हो जाता है। लेकिन शासन और प्रशासन खनन माफियाओं पर अपनी मेहरबानी दिखा रहा है। खनन माफिया लगातार धरती का सीना छलनी करते जा रहे हैं। ये खनन माफिया अवैध खनन से भरे डंपर लेकर मुख्य मार्गो से गुजरते हैं लेकिन प्रशासन के अधिकारियों पर इन पर नजर नहीं पड़ती और यह धड़ल्ले से लगातार अवैध खनन कर रहे हैं।

वर्जन—

मामले को लेकर उप जिला अधिकारी अवनीश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया है कि अभी हाल ही में अवैध खनन को रुकवाया गया अगर खनन फिर से दोबारा हो रहा है तो आज मौके पर जाकर देखूंगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें