लखीमपुर : पुलिस बल की निगरानी मे निघासन क्रय विक्रय समिति चुनाव संपन्न

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

लखीमपुर।निघासन सहकारी क्रय विक्रय समिति सदस्यों का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस दौरान आठ थानों की पुलिस बल के साथ साथ तीन सीओ सहित सुरक्षा के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक अपर जिलाधिकारी मौके पर तैनात रहे।

निघासन सहकारी क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष पद का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ, जिसमे सभापति के लिए देवेंद्र कुमार और उपसभापति पद के लिए रामकृपाल ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिनके विरुद्ध भी कोई नामांकन पद दाखिल नही हुआ, निर्धारित समयावधि के बाद चुनाव अधिकारी तहसीलदार भीमचंद के द्वारा उपजिलाधिकारी अश्वनी कुमार सिंह की मौजूदगी में प्रमाण पत्र देकर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

सहकारी क्रय विक्रय समिति के नवनिर्वाचित सदस्य – 

देवेंद्र कुमार, लुधौरी(व्यक्तिगत) विभा देवी, लुधौरी(व्यक्तिगत) मधुबाला, भेडौरी(संस्थागत) प्रेमपति, नौरंगाबाद(संस्थागत) सुमन शुक्ला, कफारा बाजार(संस्थागत) जगदंबा प्रसाद, कफारा बाजार(संस्थागत) कृष्ण कुमार, खेरीगढ़(संस्थागत)विपिन शुक्ला, खेरीगढ़(संस्थागत) ब्रजलाल, निघासन(संस्थागत) अशोक कुमार, निघासन(व्यक्तिगत) राम खेलावन, निघासन(व्यक्तिगत) संजय शुक्ला, पचपेंडी(व्यक्तिगत) रामकृपाल, पचपेंडी(व्यक्तिगत)

दो गुटों के भिड़ने से चुनाव हुआ था स्थगित –

बीते 25 अक्तूबर को सहकारी क्रय विक्रय समिति चुनाव में मतदान हुआ था। जिसको लेकर सुबह से ही गहमा गहमी शुरू हो गई थी। उसी दौरान विपिन मौर्य नाम के मतदाता द्वारा विपिन कश्यप के नाम का फर्जी मतदान करने के कारण प्रतिद्वंदी प्रत्याशी द्वारा आपत्ति जताई गई और एक दूसरे में कहा सुनी हुई थी।

उसी दौरान मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनो गुट आपस में भिड़ गए थे। मामला इतना बढ़ गया था की सर्किल के अलावा अन्य कई थानों की पुलिस को भी मुस्तैद किया गया था। कुछ देर मतदान चला था मगर शाम चार बजे चुनाव को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया था।

चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एडिशनल एसपी नैपाल सिंह के नेतृत्व में सीओ सुबोध कुमार जयसवाल, अरविंद कुमार वर्मा, राजेश कुमार, सहित निघासन, ईसानगर, धौरहरा, मझगईं, पढ़ुआ, सिंगाही, तिकुनियां, शारदानगर के थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें