लखीमपुर : DM के आदेश पर कब्र को खुदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, अब खुलेेंगे राज

लखीमपुर खीरी। निघासन जिले से एक बड़ा मामला देखने को मिला है। बता दें कि लगभग 45 दिनों बाद जिलाधिकारी के आदेश पर मृतका के शव को कब्र से खुदवाकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है, मायके पक्ष के लोगों ने डीएम लखीमपुर खीरी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मृतका की मौत साधारण न होकर बल्कि उसकी हत्या की गई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम लखीमपुर खीरी ने शव को खुदवाकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए, जिस पर अब जाकर कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि लखीमपुर के जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम निघासन व पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में सिंगाही थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे ने पुलिस टीम की मौजूदगी में सिंगाही थाना क्षेत्र के जयपरा निवासी नवविवाहिता रुबीना उम्र 27 वर्ष के शव को खुदवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया, मृतका के भाई अबरार व सालिब ने बताया कि बहन रुबीना का निकाह सात वर्ष पूर्व सलमान निवासी जयपरा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया गया था। निकाह के बाद से ही ससुराल वाले अधिक दहेज की मांग के लिए मारते पीटते रहते थे, मार-पीट से रुबीना की मौत हो गई थी, मृतका के भाईयों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र में दहेज मामले में उसे जान से मारकर कब्रिस्तान में दफना देने का आरोप लगाया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें