लखीमपुर : 18.50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पलियाकलां-खीरी। भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को 18.50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।

आपको बता दें कि भारत नेपाल बॉर्डर पर तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स से लेकर खाद्य सामग्री हो या मादक पदार्थ लगातार बॉर्डर के रास्ते माल की तस्करी की जाती रहती है। इतना ही नहीं पुलिस व एसएसबी के जवान समय-समय पर माल के साथ आरोपियों को भी गिरफ्तार करते रहते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को बॉर्डर पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से तलाशी के दौरान 18.50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राजेश गुप्ता पुत्र रामस्वरूप गुप्ता निवासी मोहल्ला रंगरेजान प्रथम पलिया खीरी का होना बताया है। ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद उस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार यादव,अभिषेक कुमार पांडे प्रभारी चौकी गौरीफंटा, उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव, कांस्टेबल राजीव सिंह,कांस्टेबल मोहित कुमार तथा एसएसबी के भागीरथ, प्रवीण कुमार, सिराज अहमद, डालचंद, अनिल महाली सी कंपनी बनकटी ने आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें