लखीमपुर : पुलिस और ग्रामीणों की नोकझोंक में चले लाठी-डंडे, 16 लोग गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी । मैलानी थाना क्षेत्र के गांव कंधईपुर में सोमवार की शाम को हुए विवाद में पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने एक फार्मर एवं रेल कर्मचारी सहित 48 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है जिसमें मौके पर हिरासत में लिए गए 16 लोगों का चालान भेजा गया है। ग्रामीणों को समझाने गई पुलिस पर दबंग हमलावर हो गए। लाठी-डंडे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इसमें पुलिसकर्मियों को चोट भी लग गई। इसके बाद कई थानों का फोर्स गांव पहुंच गया,पुलिस ने कई ग्रामीणों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद 16 लोगों पहचान होने के बाद बाकी लोगों को छोड़ दिया गया था।

पुलिस ने पीड़ित परिवारों द्वारा दी गई तहरीर पर मैलानी थाना क्षेत्र के फार्मर अमन पाल,रमेश चंद्र बेदी,रेल कर्मचारी कामता सहित राहुल,सुमन,पप्पू,अनिल,ओमकार, शेर सिंह, रामचन्द्र, आकाश, सत्यपाल, मूलचन्द्र, दिनेश, संजय, बब्लू, संतोष, राजकुमार, रविन्द, गीता, सरिता, रोशनलाल, अमर सिंह, जयपाल, सर्वेश, सुनील,छोटन्ने, प्रकाश उर्फ विलेट बाबू, सुखलाल, राजकुमार, प्रदीप, कल्लु, रिंकी, मुनींद्र, प्रधुमुन बालक, शिवम्, अविनाश, रामकुमार, राकेश, लक्ष्मण, राम कृपाल, किशोरी, नीरज, रामख्याली, गुड्डू, राममूर्ति, रवेंद्र सहित 48 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

एक माह पहले मैलानी थाना क्षेत्र के गांव कंधईपुर निवासी बृजेश अचानक गायब हो गया था।उसका शव गांव के ही कैलाश पुत्र राम सिंह के घर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था। मृतक के पिता दुलीचंद ने कैलाश के पिता राम सिंह पर पुरानी रंजिश में हत्या किए जाने का आरोप लगाया। बताया जाता है कि आरोपी के बिरादरी के घर गांव में करीब एक दर्जन ही है। पीड़ित परिवार की बिरादरी की संख्या ज्यादा है। डरकर आरोपी पक्ष के लोग गांव छोड़कर चले गए। घटना को अब करीब एक महीना बीत चुका था। आरोपी पक्ष के लोग गांव वापस आना चाहते थे। इसको लेकर पुलिस कुछ दिन पहले कंधईपुर गांव गई थी और पीड़ित परिवार व उसकी बिरादरी के लोगों को समझाया था कि आरोपी के परिवार के लोगों को गांव में रहने दिया जाए। लेकिन वह नहीं माने थे।

बताया जाता है कि सोमवार को एसओ मैलानी राहुल सिंह गौड़ फोर्स एवं आरोपी पक्ष के परिवारों के साथ गांव कंधईपुर पहुंचे और पीड़ित के परिवार को और दूसरे पक्ष के लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे थे। इसी बात को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपी परिवारों के सदस्यों एवं पुलिस पर हमला कर दिया। गांव वालों ने लाठी-डंडे चला दिए।इसमें दोनों पक्षों के लोगों सहित कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट आई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन और फोर्स मंगाया।कुछ ही देर में पूरा गांव छावनी बन गया था,क्षेत्राधिकारी गोला एवं एएसपी नेपाल सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मंगलवार के दिन भी पुलिस फोर्स गांव में मौजूद रहीं। फार्मर अमन पाल ने मीडिया को बताया कि उक्त मामले में उनका किसी प्रकार से कोई लेना देना नहीं है उसके बाद भी उनका नाम मुकदमे में डाला गया है।

थानाध्यक्ष राहुल सिंह गौर ने बताया कि 2 महिला सहित 16 लोगों को न्यायालय भेजा जा रहा है जिनके नाम पप्पू, अनिल,ओमकार, शेर सिंह, रामचन्द्र, आकाश, सत्यपाल, मूलचन्द्र, दिनेश, संजय, बब्लू, संतोष, राजकुमार, रविन्द, गीता, सरिता है। शेष नामजद अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें